UP Air Pollution: नोएडा-गाजियाबाद में बिगड़ी हवा, AQI पहुंचा 350 के पार, जानें- प्रमुख शहरों का हाल
UP Air Quality News: यूपी में दिल्ली से सटे जनपदों में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद के लोनी में प्रदूषण का स्तर रेड जोन में चला गया है.
UP Air Pollution Update: उत्तर प्रदेश में दिल्ली से सटे जनपदों की हवा खराब होने लगी है. सर्द मौसम की शुरुआत से ही हवा में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. कुछ जगहों पर तो ये रेड जोन में पहुंच गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिल रहा है. अनुमान के मुताबिक दिवाली के आसपास इन इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर और भी ज्यादा बढ़ सकता है, ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
दिल्ली एनसीआर की हवा में धूल और धुएं के कणों की वजह से हवा इतनी प्रदूषित हो रही है कि हमारी सेहत के लिए खतरनाक होती जा रही है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में हवा में सबसे ज्यादा प्रदूषण देखने को मिल रहा है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक गाजियाबाद के लोनी इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा है जो गुणवत्ता के लिहाज से रेड जोन यानी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है.
गाजियाबाद की हवा रेड जोन में पहुंची
आज शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 62 में हवा का एक्यूआई लेवल 253 पर रहा और हवा की गुणवत्ता खराब दर्ज की गई, ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 271 पर रहा और हवा की गुणवत्ता खराब कैटेगरी में है. वहीं गाजियाबाद के लोनी में एक्यूआई लेवल लगातार रेड जोन में है. लोनी में आज भी एक्यूआई लेवल 357 दर्ज किया गया जो बहुत खराब स्थिति मानी जाती है.
यूपी के प्रमुख शहरों का हाल
राजधानी लखनऊ की बात करें तो नोएडा-गाजियाबाद के मुकाबले यहां की स्थिति काफी बेहतर है. राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में आज एयर क्वालिटी इंडेक्स 116 रहा जो मॉडरेट श्रेणी में आता है. इसके अलावा आगरा में 101, बरेली सिविल लाइंस में 120, कानपुर में 116 और प्रयागराज में 186 एक्यूआई रहा. वहीं वाराणसी में एक्यूआई लेवल 60 रहा और हवा की गुणवत्ता संतोषजनक कैटेगरी में रही. आने वाले दिनों में हवा और खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है.
UP News: 'किसी उचक्के ने बेटी की इज्जत से खिलवाड़ किया, तो..', सीएम योगी ने दी चेतावनी