UP Air Quality Index: नोएडा की हवा में घुट रहा दम, प्रदूषण से राहत के आसार नहीं, जानिये कैसा रहेगा आज का मौसम
AIR Pollution Update: नोएडा में वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. AQI के आंकड़ों के मुताबिक नोएडा सेक्टर-62 का 425 दर्ज किया है. जो बेहद ही खतरनाक हैं.
UP AQI Today: नोएडा में ठंड की दस्तक के बीच लोगों को प्रदूषण से राहत से मिलती नजर नहीं आ रही है. दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की आबोहवा दिनो-दिन खराब होती जा रही है. स्वांस के मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा में हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं.
नोएडा की हवा में घुट रहा दम
वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक नोएडा सेक्टर-62 का 425,नोएडा सेक्टर-1 का 381, नोएडा सेक्टर- 116 का 365, नोएडा सेक्टर-125 का 362, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क फेज- 3 का 431, नॉलेज पार्क फेज-5 का 406 दर्ज किया गया है. गाजियाबाद इंद्रिरापुरम 324, गाजियाबाद लोनी 447, गाजियाबाद संजय नगर- 401, गाजियाबाद वसुंधरा 410, इधर प्रयागराज की बात करें तो मोतीलाल लाल नेहरु NIT 219, नगर निगम 204 दर्ज किया गया है. इसके अलावा बात करें लखनऊ केंद्रीय विद्यालय की तो वहां 316, लखनऊ लालबाघ में 360, तालकटोरा जिला उद्योग केंद्र 389.
कैसा रहेगा आज का तापमान:
आज के तापमान की बात करें तो लखनऊ में अधिकतम 32 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज का 33 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस, मेरठ का भी अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 21, गाजियाबाद 30 और न्यूनतम 19, गोरखपुर का अधिकतम 30 और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग ने मौसम को लेकर किसी प्रकार की वार्निंग जारी नहीं की है.
आंखो में हो रही प्रॉब्लम
वायु प्रदूषण अब लोगों के लिए परेशान का सबब बनता जा रहा है. लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वायु प्रदूषण से आंखों में प्रॉब्लम बढ़ रही है. असमय आंखों में जलन होना आम बात हो गई है. इसके अलावा गले में खराश, जी मिचलाने, सांस लेने के परेशानी, बुजुर्ग, बच्चों और गर्भवती महिलाओं में घबराहट के लक्षण सामने आने लगे हें. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक नोएडा गाजियाबाद की हवा बेहद खराब है. आलम ये है कि घरों से बाहर निकलना तो दूर घर में भी सांस लेने में समस्या हो रही है.
ये भी पढ़ें: Elvish Yadav Case: एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस को पांच आरोपियों की दो दिनों की मिली रिमांड, खुलेंगे कई राज