UP Ajagara Assembly Election 2022 Prediction: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election) को लेकर यूपी में सियासी पारा चढ़ने लगा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों की निगाहें वाराणसी की अजगरा सुरक्षित विधानसभा सीट पर हैं. वर्ष 2017 के चुनाव में जहां सुभासपा-बीजेपी गठबंधन के कैलाशनाथ सोनकर ने जीत दर्ज की थी. परंतु इसबार ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने अखिलेश यादव की अध्यक्षता वाली समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
ऐसे में अजगरा सुरक्षित विधानसभा सीट पर भाजपा और सुभासपा- सपा गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है. वर्ष 2021 के यूपी विधान सभा चुनाव में किसकी जीत होगी? आइये जानें ज्योतिष क्या कह रहा है?
UP Assembly Election 2022- अजगरा (385) विधान सभा क्षेत्र ज्योतिष की नजर में
ज्योतिष शास्त्र की गणनाओं के मुताबिक़, अजगरा (सुरक्षित) विधान सभा सीट का पहला अक्षर अ मेष राशि के अंतर्गत आने से यह सीट मेष राशि के तहत आएगी. मेष राशि की असगरा सुरक्षित विधान सभा सीट से मिथुन, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के जातक चुनाव लड़ेंगे, तो इनके लिए यह सीट शुभ होगी. राजनीतिक पार्टियां यदि इस सीट के लिए उपरोक्त राशि के जातकों का चयन अपने प्रत्याशी के रूप में करें, तो उन्हें इस सीट पर सफलता मिलने के अधिक चांस होंगे. आइये जानें इन राशि के अंतर्गत किस अक्षर से शुरू होने वाले नाम के जातक आयेंगे.
- मेष :– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मिथुन :– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- कर्क :– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- सिंह :– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- धनु :– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
- मीन :– दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची इन अक्षरों से आने वाले नाम मेष राशि में आते हैं.
यूपी विधान सभा चुनाव 2017 में अजगराविधान सभा सीट के परिणाम पर एक नजर
अजगरा विधानसभा सीट का गठन वर्ष 2012 के परिसीमन के बाद हुआ था. अजगरा विधानसभा सीट सैदपुर, पिंडरा और शिवपुर विधानसभा के थोड़े-थोड़े हिस्से को काटकर बनाया गया था. वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में अजगरा सुरक्षित सीट से सुभासपा-भाजपा के गठबंधन के प्रत्याशी कैलाशनाथ सोनकर ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लालजी सोनकर को 21349 वोटों से पराजित किया था. अजगरा विधानसभा सीट चंदौली लोकसभा क्षेत्र और वाराणसी जिले के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय सांसद हैं.
यह भी पढ़ें:-
UP Rampur Election 2022: आजम खां के वर्चस्व वाली रामपुर सीट पर क्या जीत पाएगी BJP? जानें भविष्यवाणी
(डिस्क्लेमर: यह लेख किसी वैज्ञानिक सर्वे पर नहीं, बल्कि पूरी तरह से ज्योतिष गणना के आधार पर की गई एक भविष्यवाणी पर आधारित है. एबीपी लाइव ज्योतिष के दावे की पुष्टि नहीं करता. अंतिम नतीजे ही सही नतीजे होंगे और इसके लिए हमें वोटिंग और चुनाव परिणाम का इंतजार करना होगा.)