UP Election 2022: BJP के जीतने पर बाइक हार गया सपा सर्मथक, अब अखिलेश ने दिए एक लाख रुपए और यह नसीहत
यूपी चुनाव के नतीजों के दौरान बांदा के एक सपा समर्थक ने बीजेपी समर्थक के साथ हार-जीत को लेकर शर्त लगाई थी. हालांकि सपा की हार होने की वजह से समर्थक को अपनी बाइक गंवानी पड़ी थी.
UP: उत्तर प्रदेश के चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं और बीजेपी (BJP) एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. गौरतलब है कि यूपी चुनाव (UP Election) में किस पार्टी की जीत होगी इसे लेकर कई समर्थकों और लोगों ने शर्त भी लगाई थी. ऐसे ही बांदा के एक सपा समर्थक ने बीजेपी समर्थक से शर्त लगाई थी. लेकिन समाजवादी पार्टी को चुनाव में मिली हार के बाद सपा समर्थक भी शर्त हार गया और उसे बीजेपी समर्थक को अपनी बाइक देनी पड़ी.
शर्त के लिए बकायदा स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी हुई थी
बता दें कि शर्त को लेकर सपा समर्थक और बीजेपी समर्थक के बीच स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी भी हुआ थी. वहीं सपा समर्थक अवधेश कुशवाहा ने बताया कि उसने अपने एक दोस्त ब्रजकिशोर सैनी के साथ शर्त लगाई थी कि अगर सपा चुनाव में जीती तो ब्रजकिशोर को उसे अपनी टेंपो देनी होगी और अगर भाजपा जीती तो वह अपनी बाइक ब्रजकिशोर को दे देगा. हालांकि चुनावी नतीजों में सपा की हार हुई और इसी के साथ सपा समर्थक को शर्त के मुताबिक अपनी बाइक बीजेपी समर्थक को देनी पड़ी.
अखिलेश यादव ने सपा समर्थक को बुलाकर 1 लाख रुपये दिए
इधर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव को जब इस मामले के बारे पता चला तो उन्होंने शर्त हारने वाले सपा समर्थक को लखनऊ बुलाया और उसे बाइक के नुकसान की भरपाई के लिए एक लाख रुपये का चेक सौंपा, साथ ही ये नसीहत भी दी कि वह आगे से ऐसी कोई शर्त न लगाए.
अखिलेश से मिलकर गदगद हुआ सपा समर्थक अवधेश
वहीं सपा समर्थक अवधेश सिंह ने कहा कि, "परिणाम के बाद, मैंने अपनी बाइक सौंप दी ... अखिलेश यादव ने मुझे फोन किया, जिस सम्मान के साथ उन्होंने मेरे साथ व्यवहार किया, उसे नहीं भूल सकते; मुझे एक चेन (आभूषण) भी दिया और कहा कि मैं आगे से इस तरह का कोई दांव नहीं लगाऊं. " अवधेश ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने मुझे गाड़ी से ज्यादा का चेक दिया है अब मैं बाइक खरीदकर अपना काम-काज फिर से शुरू कर पाउंगा.
बता दें कि यूपी चुनाव में समाजवादी पार्टी को हार मिली है. तूफानी चुनाव प्रचार के बावजूद सपा जनता का विश्वास जीतने में कामयाब नहीं हो पाई. वहीं बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया. इसी के साथ प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
ये भी पढ़ें