UP Latest News: यूपी के समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किये हैं. चुनाव आयोग ने अभी भी कुछ सीटों का डेटा अपलोड नहीं किया है. इतने दिनों तक डेटा इसलिए अपलोड नहीं किया ताकि डेटा को मैन्यूप्लेट किया जा सके. चुनाव आयोग भी हमारे साथ नहीं था. समाजवादी लोग, साढे तीन लाख वोटों से ही पीछे हैं. समाजवादी लोग, साढे तीन लाख वोटों से ही पीछे हैं.


उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना


अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पन्ना प्रभारी ने चिन्हित करके यादव मुस्लिम के वोटों को काटा. जाति के आधार पर वोटों को काटा गया. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या गंगा और यमुना साफ हो गई. मां गंगा को साफ करने का वादा किया था. बिजली है नहीं और जब बिजली बिल आता है तो लोगों को करेंट लगता है. जनता को खरीद कर बिजली देनी चाहिए. बीजेपी की सरकार में ललितपुर जैसी घटना हो गई.


ललितपुर और चंदौली घटना पर अखिलेश का बयान


अगर ललितपुर में समाजवादी पार्टी के लोग नहीं पहुंचते तो पुलिसकर्मी सस्पेंड नहीं होता. चंदौली में देखिए क्या हुआ. बीजेपी की सरकार में पुलिस कहानी अच्छा बनाती है. फेक एनकाउंटर और कस्टोडियल डेथ में यूपी नंबर एक है. पुलिस से पॉलिटिकल लाभ लेंगे, तो पुलिस अपनी मर्जी के कुछ काम तो करेंगे. पुलिस को चुनाव जीतने में लगा दिया जाता है.


मदरसा या किसी का घर है जो 20/30 साल पहले उसे बुलडोजर के जरिए गिरा दिया जा रहा है. यह बुलडोजर लेकर के इसलिए घूम रहे हैं कि लोग डर जाएं. बीजेपी सरकार, मुसलमानों को परेशान किया जा रहा है. जाति के आधार पर फैसले लिए जा रहे हैं. बीजेपी जानबुझकर के इस तरह के मुद्दे लाती है,ताकि जनता बेसिक मुद्दों पर बात न करें. समाजवादी लोग, साढे तीन लाख वोटों से ही पीछे हैं.


चुनाव आयोग पर साधा निशाना


चुनाव आयोग ने अभी भी कुछ सीटों का डेटा अपलोड नहीं किया गया है. इतने दिनों तक डेटा इसलिए अपलोड नहीं किया ताकि डेटा को मैन्यूप्लेट किया जा सके. चुनाव आयोग भी हमारे साथ नहीं था. बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले कुछ भी करेगी. बीजेपी जानती है कि 2024 में ऐतिहासिक परिणाम आएगा. 


अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान साहब के साथ अन्याय हुआ. हम सब आजम खान का इंतजार कर रहे हैं कि वो जेल से बाहर आएं. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधा .


इसे भी पढ़ें:


UP Politics: अखिलेश यादव से अलग होंगे शिवपाल सिंह यादव के रास्ते! यूपी के सियासी गलियारों में ये चर्चा तेज


Sitapur News: सीतापुर में सालों से गैरहाजिर चल रहे थे 19 शिक्षक, नोटिस मिलने के बाद भी नहीं दिया जवाब, अब BSA ने लिया सख्त एक्शन