Aligarh Crime News: अलीगढ़ की गोंडा नहर में लगातार हो रहे हादसे लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. नहर के दोनों ओर बैरिकेडिंग की कमी के कारण हर दिन जानलेवा घटनाएं हो रही हैं. हाल ही में एक और दुखद घटना में, आगरा में तैनात एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. 14 दिसंबर की रात, एक कार नहर में गिर गई, जिसमें पुलिसकर्मी दुर्गेश सिंह और उनके दोस्त लोकेंद्र सवार थे. हादसे के बाद दुर्गेश की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उनके साथी लोकेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है.
दुर्गेश सिंह, पुत्र विजय सिंह, गांव चूहरपुर किन मासा के निवासी थे. वे आगरा पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात थे.14 दिसंबर को वह छुट्टी पर अपने गांव लौटे थे. शाम को दुर्गेश अपने मित्र लोकेंद्र, पुत्र विशंभर सिंह, के साथ नयाबास नहर पुल के पास एक होटल में खाना खाने गए थे. रात करीब 10:30 बजे दोनों कार से घर लौट रहे थे. हाथरस ब्रांच की सायफन नहर पुल पर, उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से कार का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया. उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में पुलिसकर्मी दुर्गेश ने दम तोड़ दिया. वहीं, उनके मित्र लोकेंद्र को गंभीर हालत में अलीगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. बताया जाता है, दुर्गेश अपने परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में एक पुत्री और एक पुत्र हैं. उनकी असमय मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है.
हादसे का कारण नहर पुल पर बैरिकेडिंग की कमी
वहीं खूनी नहर को लेकर बताया जाता है, यह हादसा नहर पुल पर बैरिकेडिंग की कमी और मोड़ पर सुरक्षा इंतजाम न होने की वजह से हुआ. गोंडा थाना क्षेत्र की यह नहर पहले भी कई दुर्घटनाओं का केंद्र रह चुकी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को नहर के दोनों ओर सुरक्षा बैरिकेडिंग लगाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह के हादसे रोके जा सकें. वहीं गोंडा नहर पर बार-बार होने वाले हादसे प्रशासन के लिए एक चेतावनी हैं. यह समय है कि स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से जान-माल की हानि रोकी जा सके.
क्या कहते है सीओ इगलास?
पूरे मामले पर सीओ राजीव द्विवेदी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, गोंडा थाना क्षेत्र में नहर में कार गिरने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर कार से दो लोगों को बाहर निकालने के बाद अस्पताल भेज दिया था. जिसमे एक पुलिसकर्मी की मौत बताई गई है. दूसरा युवक घायल है पुलिस जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़: फेयर मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 5 महिलाएं बेहोश, फैक्ट्री में मचा हड़कंप