UP News: अलीगढ़ में जल निगम के जीएम अनवर ख्वाजा की बीजेपी की महिला सभासद व इलाके के लोगों से हाथापाई हो गई. रोड पर पानी भरने से नाराज महिला सभासद व लोगों ने हाथापाई की. हाथापाई के दौरान जीएम के कपड़े फट गए. इस दौरान जी एम लगातार मदद की गुहार लगाते रहे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जीएम को बचाया गया. यह पूरी घटना महुआ खेड़ा थाना इलाके के एटा चुंगी की है.
दरअसल पिछले दिनों हुई बारिश से अलीगढ़ के कई क्षेत्र जलमग्न हो गया, लेकिन अधिकारी बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं. इस बात को लेकर लोगों में आक्रोश भी है. आज धनीपुर मंडी इलाके के एटा चुंगी पर जलभराव की समस्या को देखने कुछ अधिकारी गए हुए थे, जिसमे जीएम जलकल अनवर ख्वाजा भी मौजूद थे. इस दौरान वहां उनकी इलाके की पार्षद स्नेहा बघेल से पहले तो नोकझोंक हुई और उसके बाद वह धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई.
पार्षद ने जलजमाव को लेकर दी थी सूचना
पार्षद स्नेहा बघेल पर आरोप है कि सभासद व उनके साथ के लोगों ने जीएम जल अनवर ख्वाजा से मारपीट की. धक्का देकर उनको जमीन पर गिरा दिया. उनके कपड़े भी फाड़ दिए. भारतीय जनता पार्टी से सभासद स्नेह बघेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि मैंने जलकल विभाग के अधिकारियों से कई बार सूचना दी. सूचना में उन्होंने कहा था कि जलजमाव के कारण इलाके में बहुत परेशानी हो रही है. आप वहां जाकर देखिए.
'जीएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए'
कई बार बोलने के बावजूद भी जल निगम के लोग वहां नहीं आए है. मैंने कई बार बोला 2 मिनट के लिए चलिए. पब्लिक वहां पर बहुत परेशान है. इसके बाद भी उन्होंने एक नहीं सुनी. उन लोगों ने इधर-उधर घूम कर गाड़ी में बैठकर जाने लगे. उन्होंने कहा कि वह शर्ट के बटन खोल कर खुद वह वहां गिर गए, और उन्होंने मेरे सीने पर हाथ मारा है. वह जलकल विभाग के जीएम थे. मैं यहां की पार्षद हूं, मैं चाहती हूं कि जीएम के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. मेरे साथ छेड़छाड़ की घटना हुई है, और अपने बटन खोल कर खुद जमीन पर गिर गए हैं, मैं FIR करने के लिए थाने में जा रही हूं.
आरोपियों पर नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज गोविंद नगर में जलभराव की समस्या आती है. वहां हम लोग गए हुए थे, हम लोग वहां जल निकासी की कार्रवाई कर रहे थे. इसी दौरान संज्ञान में आया है कि हमारे जीएम के साथ मारपीट की वारदात की गई है. उनको हल्की-फुल्की चोट आई है. कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की है. राकेश कुमार यादव ने बताया कि पब्लिक आक्रोश में रही होगी. नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: क्या यूपी में BJP को टक्कर दे पाएगी विपक्षी दलों की एकजुटता? ये आंकड़े कर देंगे हैरान