Murder In Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के विजयगढ़ थाना क्षेत्र के नगला पृथ्वी (Nagla prithwi) गांव में एक युवक को गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा. इसके बाद छत पर ले गए. ग्रामीणों ने उसे ऊपर से नीचे फेंक दिया. इससे युवक की मौत हो गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दो पक्षों के बीच हुआ था विवाद
दरअसल, विजयगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नगला पृथ्वी में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर पहले से विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष ने लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. इसमें दोनों पक्षों के बीच 11,0000 में समझौता हुआ था. होली के दौरान भी यह विवाद आपस में बढ़ गया था.
गांव के ही युवक पर हत्या का आरोप
गांव के ही रहने वाले एक पक्ष के मुकेश को दूसरे पक्ष के कमल सिंह ठाकुर, दास अमर सिंह, राजाराम, संतोष, हरपाल बॉबी आदि लोगों ने पकड़ लिया और उन्हें छत पर ले गए. उसने सभी के साथ मारपीट की और छत से फेंक दिया. इसके बाद घायल मुकेश को अस्पताल ले जाया गया तो उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले में मृतक के पिता ध्यान पाल सिंह ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पिता ने कहा, मैं घर से बाहर था
मृतक के पिता ने बताया कि मैं घर पर नहीं था बाहर गया था. बच्चे यहां पर खेल रहे थे. यह कुछ काम से गया था. दूसरी पार्टी के लिए घर के लोग हैं, ये लोग उसे पकड़कर छत पर खींच कर ले गए और वहां पर डंडा से मारा पीटा. इसके बाद पांव पकड़कर छत से नीचे फेंक दिया. इससे उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि अब क्या हुआ, यह किसी को पता नहीं है. पहले यह लोग लड़की का केस लगाकर ₹100000 ले चुके हैं, दूसरी पार्टी के लोग हैं. उन्होंने कहा कि कोमल ठाकुर, अमर सिंह और राजाराम इत्यादि लोग हैं.इन लोगों ने झूठा इल्जाम लगा कर पहले ₹100000 ले लिए थे.
जानिए, क्या कहा सीओ ने
इस मामले में सीओ बरला सर्जना सिंह ने बताया कि 8 मार्च को थाना विजयगढ़ में दो पक्षों के बीच लड़ाई होने की सूचना प्राप्त हुई थी. दोनों पक्षों के बीच में पूर्व से ही विवाद था. दोनों ही पक्षों को चोटें आई हैं. इनमें एक व्यक्ति की छत से गिरने से मौत होने का भी पता चला है. इस मामले में तहरीर प्राप्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें : Atiq Ahmed News: अतीक अहमद का भाई जेल में करता था प्लानिंग, साले ने बना रखा था पूरा नेटवर्क, हर दिन हो रहे खुलासे