Aligarh Flyover: अलीगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेलवे फ्लाई ओवर का निर्माण होने जा रहा है जिसको लेकर राजस्व व रेलवे के प्रशासनिक अधिकारियों ने रूपरेखा तैयार कर ली है. साथ ही उन गांव को भी चिन्हित किया गया है, जहां से होकर फ्लाई ओवर निकलेगा. इस फ्लाई ओवर के बन जाने से ना सिर्फ लोगों को ट्रेन से आवागमन में फायदा होगा बल्कि समय की बचत के साथ-साथ आसपास के गांव के लोगों को भी बड़ा मुनाफा होने वाला है. जिस जगह पर होकर फ्लाई ओवर निकलने वाला है उस जमीन की कीमत अब चांदी के भाव नजर आएगी.


सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद इसका प्रस्ताव पास होते ही आसपास के गांव में बड़ी बसावट भी देखने को मिल सकती है. बताया जा रहा है जो फ्लाई ओवर अलीगढ़ में बनने जा रहा है, वह अलग-अलग जगह की ट्रेनों से लिंक करेगा. साथ ही अलीगढ़ जिले का यह सबसे बड़ा फ्लाई ओवर भी कहलाया जाएगा. अलीगढ़ में अब तक के सबसे बड़े रेलवे फ्लाई ओवर बनने की खबर से अलीगढ़ वासियों के चेहरे में खुशी देखने को मिल रही है.


दरअसल इस फ्लाई ओवर की नीव अलीगढ़ के दाऊद खां स्टेशन के नजदीक से शुरू की जाएगी, और सबसे पहले दाऊद खा से लेकर हरदुआगंज तक 22 किमी लंबा रेलवे का फ्लाईओवर बनेगा. इसके लिए किसानों की लगभग 114.1 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जाएगी, जिसमें करीब 1250 करोड़ की लागत से परियोजना का लक्ष्य 2026 तक पूरा करना है. जिसकी तैयारी गांव के चिन्हाकंन पूरा होने से पूरी हो चुकी है.


इन गांव से होकर गुजरेगा फ्लाई ओवर
चिरौला, दाऊद खां, पड़ियावली, नगला पानखानी, भदेसी माफी, रहमतपुर गढ़मई, कमालपुर, अली नगर, सिंधौली, बरौला-जाफराबाद, इलियासपुर, महरावल, चुआवली, बरई-सुभानगढ़ी, सिया खास, रठगांव, इमलौठ, छेरत सुढ़ियाल, खेरूपुरा जैसे गांव से होकर इस फ्लाई ओवर का निकलना होगा जिसके साथ ही इस गांव का विकास व इस गांव के किसान बड़े स्तर पर लभांवित होंगे.


अलीगढ़ में बनने जा रहे फ्लाईओवर परियोजना की विशेषताएं यह है कि यह फ्लाईओवर अब तक का अलीगढ़ जिले का सबसे लंबा रेलवे फ्लाईओवर बनने जा रहा है. इस परियोजना के तहत, हरदुआगंज से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें सीधे अलीगढ़ के दाऊद खां रेलवे ट्रैक से जुड़ेंगी, जिससे ट्रेनों के आवागमन में तेजी आएगी.


कौन बना रहा इतना बड़ा फ्लाईओवर
इसके निर्माण की ज़िम्मेदारी कोलकाता की प्रतिष्ठित ब्रिज एंड रूफ कंपनी को सौंपी गई है, जो इस क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले से ही जानी जाती है. वहीं दूसरी ओर इस फ्लाई ओवर के सबसे जल्दी तैयार होने की भी बात सामने आरही है.


ये भी पढ़ें: UP News: 'इस्लाम धर्म अपनाओ, नहीं तो परिवार को बम से उड़ा देंगे', पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार