Aligarh News: अलीगढ़ अपने क्षेत्रफल के साथ-साथ अपनी सुविधाओं के नाम से भी हर रोज तरक्की करता नजर आ रहा है. पहले अलीगढ़ में सिर्फ ताले और तालीम की पहचान हुआ करती थी, लेकिन अब अलीगढ़ में नैनीताल की वोट भी अलग पहचान बना रही है. नैनीताल की तर्ज पर अलीगढ़ में भी लोग बोटिंग करने का आनंद ले रहे हैं. बोटिंग की सुविधा अलीगढ़ नुमाइश में प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. अलीगढ़ में अगर आपको बोटिंग करनी है तो महज 100 रुपये में आप बोटिंग कर सकते हैं.
अलीगढ़ की नुमाइश में लगाया गया लाल ताल नैनीताल की वादियों का आनंद देता हुआ नजर आ रहा है. नुमाइश से पहले लाल ताल की साफ-सफाई की जाती है. ताकि, यहां आने वाले पर्यटक जब इसमें बोटिंग का आनंद लें तो उन्हें नैनीताल का एहसास हो सके. राजकीय औद्योगिक और कृषि प्रदर्शनी में 143 साल की हो चुकी नुमाइश में हर वर्ष लगने वाली नुमाइश में लाल ताल को भी शामिल किया जाता है. लाल ताल में पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है.
नैनीताल की तर्ज पर अलीगढ़ में बनाया गया लाल ताल
यहां बोटिंग करने वाले लोगों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लाल ताल में बोटिंग करने से नैनीताल का एहसास होता है. उन्होंने बताया कि कई बार नैनीताल बोटिंग करने गए, लेकिन लंबे समय से वह नैनीताल बोटिंग करने नहीं जा पा रहे हैं. तो ऐसे में वह लोग अलीगढ़ की नुमाइश में बोटिंग का मजा ले रहे हैं. नैनीताल की तर्ज पर अलीगढ़ में बनाई गई लाल ताल नुमाईश में अपना अलग वर्चस्व बना रही है. लाल ताल में सुबह से ही लोगों की तरफ से बोटिंग की जाती है. बोटिंग के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी बोटिंग का आनंद लेते हुए नजर आते हैं.
अलीगढ़ में मौजूद लाल ताल की गहराई महज 10 फीट है. पानी में अगर कोई भी दुर्घटना हो जाती है तो उसके लिए यहां पर प्रशासन की तरफ से पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, गहराई कम होने की वजह से यहां रेस्क्यू टीम के अलावा आम जनता भी रेस्क्यू में हिस्सा लेकर लोगों की जान बचा सकते हैं. गहराई कम होने की वजह से यहां हादसे कम होने की संभावना हैं.
(खालिक अंसारी की रिपोर्ट)