यूपी में पुलिसकर्मियों ने चौकी को बनाया दारू का अड्डा, शराब पार्टी का वीडियो वायरल
Aligarh News: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की ओर से भी बयान जारी करते हुए मामले में जांच की बात हो रही है.
Aligarh Police Daru Party: अलीगढ़ पुलिस को धूमिल करता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में जिस तरह से लगातार दारू पार्टी चल रही है, उसको लेकर लगता है जैसे किसी बार में पार्टी चल रही हो इस दारू पार्टी का वीडियो बनाकर किसी के द्वारा वायरल कर दिया है, फिलहाल ये वीडियो कई महीने पुराना होने का दावा किया जा रहा है.
अलीगढ़ के थाना सासनी गेट थाने में खाकी वर्दी को बदनाम कर हैरान करने वाला कारनामा सामने आया है. जहां खिरनी गेट चौकी के अंदर जमकर शराब पार्टी किए जाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में वर्दी पहने पुलिसकर्मी शराब की बोतल और बीयर की कैन लाने के बाद बियर की कैन हाथ में लेकर कुछ लोगों के साथ चौकी में बैठकर शराब पार्टी कर शराब पीते हुए नजर आ रहे हैं.
#अलीगढ़ अलीगढ़ के एक चौकी के अंदर दारू पार्टी का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल,अलीगढ़ के थाना ख़िरनीगेट पुलिस चौकी का बताया जारहा वायरल वीडियो pic.twitter.com/03GVM7bHvU
— KHALIK ANSARI ABP NETWORK (@ABPNetwork3214) December 5, 2024
आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो घमासान मच गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ही आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई. वहीं दूसरी ओर वायरल हुआ वीडियो आखिर कब का है और कितना पुराना है इस बात की पुष्टि एबीपी लाइव नहीं करता, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस की ओर से भी बयान जारी करते हुए मामले में जांच की बात की जा रही है.
राजपत्रित अधिकारी द्वारा होगी मामले की जांच
इस पूरे मामले पर एसएसपी अलीगढ़ संजीव सुमन की ओर से जारी किए गए आधिकारिक वर्जन में कहा गया उक्त वीडियो करीब 5 माह पुराना है, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, आगे क्या निकलकर आयेगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा फिलहाल अलीगढ पुलिस जांच में जुटी हुई है.
लोकसभा में बिछड़ी अखिलेश यादव और अवधेश प्रसाद की जोड़ी, राहुल गांधी भी हुए सपा मुखिया से दूर