UP News:  देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना की रफ्तार को देखते हुए योगी सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए निर्देश के मुताबिक राज्य के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. कोरोना नियमों को लेकर संस्थानों को विशेष सतर्कता बरतने की बात कही गई है.


उच्च शिक्षण संस्थानों के जारी दिशा-निर्देश


राज्य में चल रहे सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय समेत सभी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन 10 जनवरी से 16 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान पठन-पाठन का संचालन ऑनलाइन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इस दौरान पहले से निर्धारित और चल रही परीक्षाएं पहले की तरह ही होंगी. कोरोना नियमों के पालन में किसी भी तरह की अनेदखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


बता दें कि यूपी में पिछले कुछ समय में कोरोना ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी है. कोरोना संक्रमण का असर सबसे ज्यादा दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर जिले में देखने को मिल रहा है, ये जिला कोरोना के मामलों में सबसे आगे है, चाहे नए मामलों की बात हो या सक्रिय मामलों की दोनों में ये जिला सबसे आगे है. बता दें कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को 577 नए कोरोना मामले सामने आए वहीं यहां पर सक्रिय मामलों की संख्या 1,700 से ऊपर हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से जुड़े एकअधिकारी ने बताय कि शहर का पॉजिटिविटी रेट पिछले 15 दिनों में  0.1 फीसदी से बढ़कर नौ फीसदी तक हो गया है.


इसे भी पढ़ें :


UP Election 2022: आईपीएस की नौकरी छोड़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस आईपीएस ने छोड़ी नौकरी, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव