UP News: समाधान दिवस में महिला ने डीजल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया
Ambedkar Nagar Suicide: महिला ने आरोप लगया है कि उसकी बैनामे की जमीन पर विपक्षियों ने कब्जा कर लिया है. विपक्षी यह कह रहा है कि नक्शा ट्रांसफर हो गया है और गलत पत्थर लगाकर सीमांकन कर दिया गया है.
Ambedkar Nagar News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला फरियादी अधिकारियों के सामने ही अपने ऊपर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास करने लगी. महिला के अपने ऊपर डीजल डालते ही वहां मौजूद अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके आवासीय भूमि को दूसरे के कब्जे में ये कह कर दे दिया गया है कि नक्शे में संशोधन हो गया है, जबकि इसकी मुझे कोई जानकारी नही दी गई.
वहीं एसडीएम ने कहा कि मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है और महिला ने अनावश्यक रूप से दबाव बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया है. महिला के ऊपर विधिक कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारी लोगों की फरियाद सुन रहे थे, इसी बीच एक महिला अपने ऊपर डीजल डालकर आत्महत्या का प्रयास करने लगी. महिला के ऐसा करते ही वहां हड़कंप मच गया. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को आग लगाने से रोक लिया और उसे समझा बुझाकर शांत किया. इसके बाद महिला को हिरासत में ले लिया है.
महिला ने आरोप लगया है कि उसकी बैनामे की जमीन पर विपक्षियों ने कब्जा कर लिया है. विपक्षी यह कह रहा है कि नक्शा ट्रांसफर हो गया है. इसके बाद हद बरारी की कार्यवाही कर गलत पत्थर लगाकर सीमांकन कर दिया गया है. महिला ने कहा कि एक महीने पहले डीएम के सामने भी पेश हुई थी तो डीएम ने 24 घंटे में जांच कर निस्तारण का आदेश दिया था, फिर भी कोई कार्रवाई नही हुई.
वहीं इस संबंध में उप जिलाधिकारी अकबरपुर ने बताया कि महिला की जमीन की हद बरारी हुई थी यदि उन्हें उस पर कोई आपत्ति है तो उसे सम्बंधित न्यायालय में जाना चाहिए. यहां इस प्रकार का कदम उठाकर अनावश्यक दबाव बना रही हैं. इसका एक मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है जहां पैरवी कर अनुतोष प्राप्त कर सकती है. डीएम के आदेश पर तहसीलदार मौके पर गए थे.