Ambedkarnagar Robbery: अम्बेडकरनगर एक डीजे संचालक (DJ Operator) के स्टोर पर लाखों के सामान की चोरी हो गई. चोरी के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) के आधार पर घटना का पर्दाफाश किया और चोरों को गिरफ्तार कर लिया. सारा सामान वापस मिल जाने से जहां डीजे संचालक ने राहत की सांस ली है वहीं चोरी के पीछे जो वजह सामने आई है उससे लोग भी हैरान हैं क्योंकि यह चोरी पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि बदला लेने की मकसद से किया गया था.
पुलिस ने अनोखी चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जिले के दो डीजे संचालकों ने आपस में कॉम्पीटिशन करवाया था जिसमें आजमगढ़ की टीम हार गई. टीम हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और प्रतिद्वंद्वी टीम से बदला लेने की ठानी और इसी बदले की आग में अम्बेडकरनगर के डीजे वालों लाखों के सामान ही चोरी करवा दिया. यह चोरी अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के पुन्थर में हुई है. 15 जनवरी की रात बाज़ार में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से शटर काटकर सारा सामान और जनरेटर पिकअप में भरकर उठा लिया. यह घटना तब हुई जब उस चौराहे पर पुलिस की पिकेट डयूटी लगी रहती है.
लापरवाही के मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
लाखों का सामान चोरी होने की जानकारी मिलने पर पुलिस हरकत में आई और लापरवाही बरतने पर पिकेट ड्यूटी से गायब एक दरोगा और तीन सिपाहियों को सस्पेंड भी कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी और सर्विलांस के जरिए दो चोरों को पकड़ा. उनके पास से सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने इस चोरी को घटना को चुनौती के रूप में लिया था और मोबाइल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंची. चोरों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें -