Amethi Railway Station Rename News: यूपी की सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई जगहों के नाम बदले. इसकी देश में चर्चा भी हुई. अब अमेठी जिले के कुछ रेलवे स्टेशन के नाम बदले गए हैं. हालांकि, ये फैसला यूपी सरकार ने नहीं बल्कि रेल मंत्रालय ने लिया है. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज किया है.


स्मृति ईरानी ने लिखी थी चिट्ठी


अमेठी जिले के आठ प्रमुख रेलवे स्टेशनों के नाम के परिवर्तन पर रेल विभाग ने अपनी मुहर लगा दी है. इन आठों रेलवे स्टेशनों का नाम स्थानीय पौराणिक स्थलों एवं महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं. इन स्टेशनों के नाम परिवर्तन को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री को पत्र भेज कर अनुरोध किया था.


किन किन स्टेशन के बदले नाम?


उत्तर रेलवे की तरफ से मंगलवार (27 अगस्त) को नाम परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. अमेठी में जिन आठ स्टेशनों के नाम बदला है वो हैं, कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन, जिसे अब जायेस सिटी रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा.


जायस रेलवे स्टेशन का नाम गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया गया है. वहीं बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस कर दिया गया. निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराजा बिजली पासी कर दिया गया है. 


इनके अलावा अकबरगंज रेलवे स्टेशन का नाम मां अहोरवा भवानी धाम कर दिया गया. वारिसगंज रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है. 


इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, "भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें. … और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें."






नए नाम का अल्फा कोड



  1. जायेस सिटी का अल्फा कोड-  JAIC

  2. गुरु गोरखनाथ धाम का अल्फा कोड- GUGD

  3. स्वामी परमहंस का अल्फा कोड- SWPS

  4. मां कालिकन धाम का अल्फा कोड- MKDM

  5. महाराजा बिजली पासी का अल्फा कोड- MBLP

  6. मां अहोरवा भवानी धाम का अल्फा कोड- MABM

  7. अमर शहीद भाले सुल्तान का अल्फा कोड- ASBS

  8. तपेश्वरनाथ धाम का अल्फा कोड- THWM


ये भी पढ़ें: Ghazipur: दो RPF जवानों की हत्या मामले में चार शराब तस्कर गिरफ्तार, एनकाउंटर के बाद पुलिस ने दबोचा