Amethi: बीजेपी को वोट देने पर बेटे-बहू ने पीट पीटकर मां को घर से निकाला! बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत
यूपी के अमेठी में एक बुजुर्ग मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने से नाराज उसके बेटे और बहू ने उसे पीट पीटकर घर से बाहर निकाल दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![Amethi: बीजेपी को वोट देने पर बेटे-बहू ने पीट पीटकर मां को घर से निकाला! बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत UP Amethi, woman alleged son and daughter-in-law thrashed out of house for voting BJP candidate in up UP assembly elections 2022 ANN Amethi: बीजेपी को वोट देने पर बेटे-बहू ने पीट पीटकर मां को घर से निकाला! बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर की शिकायत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/30/bf3b04e8eb7cfd94e35dbcd3ce66c99e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) के मुस्लिम युवक बाबर की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अमेठी (Amethi) में बीजेपी (BJP) प्रत्याशी को वोट देने से नाराज मुस्लिम युवक और उसकी पत्नी द्वारा अपनी मां को पीट पीटकर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया गया है. घर से निकाले जाने के बाद दर दर की ठोकरें खा रही बुजुर्ग महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले को मां और बेटे के बीच जमीनी विवाद बता रही है जबकि ग्राम प्रधान ने भी दोनों के बीच जमीन का विवाद बताया है.
बुजुर्ग महिला ने बेटे-बहू पर लगाया ये आरोप
मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के चेतरा बुजुर्ग गांव का है. जहां बुजुर्ग महिला सैमूला को बेटे नसीम और बहू ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. किसी तरह थाने पहुंची महिला ने अपने बेटे और बहू के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. सैमुला का आरोप है गांव के कृष्ण कुमार सिंह ने रहने के लिए जमीन दिया था उसी पर मकान बनाकर हम रह रहे हैं. इस चुनाव में कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि चाची अबकी बार राजा साहब (भाजपा प्रत्याशी) को कमल पर वोट देना. जिसके बाद हमने कमल पर वोट दे दिया.
ये बात जब बेटे व बहू को पता चली कि हमने कमल पर वोट दिया तो बेटे नसीम और बहू नजरुन ने गाली देते हुए लात घूंसों से मारा. घर से भी निकाला. वहीं पीड़िता सैमूल ने बताया कि दोनों ने मुझे घर से मार पीट कर निकाल दिया. कहा कि राजा के यहां जाकर रहो यहां दिखाई दी तो तो तुम्हें जान से मार डालेंगे. इस संबंध में पीड़िता ने एक तहरीर पुलिस में दी है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.
जानें क्या है पूरा मामला ?
गांव के रहने वाले नसीम खान और उनकी मां अगल बगल कमरा बनाकर रह रहे थे. नसीम अपने घर के बाहर बाउंड्री बनवाना चाह रहे थे जिसका उनकी मां विरोध कर रही है.इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था. इस पूरे मामले पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही.अन्य जो भी आरोप लगाए गए हैं उसकी भी जांच की जा रही है. वहीं पूरे मामले पर ग्राम प्रधान ने कहा ये उनका घरेलू मामला है. नींव खोदने को लेकर नसीम और उनकी मां में विवाद हुआ था. वो जो भी बयान दे रही है ये उनका निजी बयान है.
पुलिस ने दी ये अहम जानकारी
एएसपी विनोद पांडेय का कहना है कि मोहनगंज थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है उसमें जब जांच की गई तो पाया गया का नसीम खान और उसकी मां दोनों अगल-बगल कमरा बना कर रह रहे हैं, वहीं पर नसीम खान अपने घर के सामने बाउंड्री बनाना चाहता है, जिसका उसकी मां विरोध कर रही है इसी बात को लेकर दोनों में विवाद था, इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है, अन्य जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं इसकी पुष्टि को लेकर जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)