Amroha Crime News: बुआ ने गला दबाकर इकलौते भतीजे को उतारा मौत के घाट, 2 दिन बाद झाड़ियों में मिला शव
UP: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में संपत्ति के लालच में बुआ ने पति के साथ मिलकर अपने भतीजे की हत्या कर दी. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हत्या का मामला सामने आया है. यहां के थाना धनोरा में चार लाख के मकान के लालच में बुआ ने अपने पति के साथ मिलकर अपने इकलौते भतीजे की गला दबाकर हत्या कर ही. दो दिन से लापता मृतक मोनू का शव नहर के किनारे झाड़ियों में पड़ा मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पूरा मामला अमरोहा के थाना मंडी धनौरा का है. जहां संपत्ति के लालच में बुआ और उसके पति ने अपने भतीजे की हत्या कर दी. मृतक मोनू मजदूरी करता था. वो अपने दादा लवराम त्यागी की देखभाल करता था. उसकी बुआ चंचल और फूफा बबलू मकान कब्जाना चाहते थे, लेकिन मोनू आपत्ति करता था. दो दिन पहले मकान को लेकर मोनू और उसकी बुआ के बीच तीखी झड़प हुई. यहां किसी तरह ग्रामीणों ने मामला शांत कराया. उसके बाद बुआ ने अपने भतीजे की गला घोट कर हत्या कर दी. उसने पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश की. आरोपी बुआ भी परिजनों के साथ भतीजे की तलाश में लग गई थी, लेकिन उसका यह नाटक ज्यादा देर तक नहीं चला.
मृतक मोनू ही था अपने दादा का इकलौता सहारा
मृतक मोनू के माता-पिता 12 साल पहले ही दुनिया छोड़कर जा चुके हैं. अकेला मोनू ही अपने दादा की देखभाल करता था. बुढ़ापे में अपने बेटे और बहू को खोने वाले लव राम अपने पोते मोनू के सहारे अपनी बाकी जिंदगी काटने का सपना देख रहे थे. वहीं लव राम अपनी बेटी के चाल चलन से खुश नहीं थे. वो अपने पोते मोनू में अपने बेटे पंकज को देखते थे, लेकिन समय ऐसा पलटा कि उनकी देखभाल करने वाला भी कोई नहीं बचा. बेटा और बहू की मौत तो पहले ही हो चुकी थी. अब उनकी बेटी ने पोते की हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपियों को भी हिरासत में लिया
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है. इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि अमरोहा के थाना मंडी धनोरा में के गांव मलकपुर भूड़ की झाड़ियों में एक सब मिला था. मृतक मोनू के दादा ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपनी ही बेटी और दामाद के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस ने मौके पर जाकर मुआयना किया और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें:- Haldwani Encroachment News: हल्द्वानी 4,365 घरों पर संकट के बीच पहली बार बोलीं मायावती, जानिए क्या कहा?