Rakesh Tikait Comment On Gyanvapi Masjid: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण (Gyanvapi Masjid Case) को लेकर अब भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का बयान सामने आया है. राकेश टिकैत ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सब 2024 लोकसभा चुनाव तक चलता ही रहेगा, क्योंकि जब सरकार ही लड़ाने का काम कर रही है तो फिर इसमें कोई और क्या कर सकता है. राकेश टिकैत ने ये बयान अमरोहा (Amroha) में दिया जब वो यहां पर किसी निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. राकेश टिकैत ने कहा कि वो तो पहले से ही तालों में बंद है. 


जनसंख्या कानून लाने की मांग की 
राकेश टिकैत से जब पत्रकारों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सबसे पहले देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Bill) लाना चाहिए, अब उसकी जररुत है. बीजेपी सरकार को आए अब तो सात साल से ज्यादा का समय हो गया है. उन्होंने सवाल किया कि वो ये कानून कब लाएंगे? राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि दरअसल ये लोग इस जनसंख्या में भी अपने वोट तलाश करने में लगे हुए हैं.



 

टिकैत ने दी किसान आंदोलन की धमकी

इस दौरान राकेश टिकैत ने एक बार फिर किसान आंदोलन की चेतावनी भी दी. पत्रकारों ने जब उनसे किसान आंदोलन को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि देश मे आंदोलन तो होगा, क्योंकि सरकार पक्षपातपूर्ण काम कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने बाराबंकी में महंगाई के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की बात कही थी. उन्होंने सभी किसानों से इस आंदोलन के लिए तैयार रहने की अपील भी की थी. उन्होंने कहा था कि अब महंगाई, किसान, बेरोजगारी और नौजवानों की समस्या को लेकर आंदोलन होगा.


ये भी पढ़ें- 


Noida News: CEO रितु माहेश्वरी को SC से झटका, कोर्ट ने कहा- HC के आदेश का पालन नहीं हुआ तो नतीजा झेलना होगा