UP News: उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने आतंक के खिलाफ अपने साझा अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक प्रशांत कुमार के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी गई. यूपी डीजीपी के एक्स हैंडल पर चार तस्वीरें शेयर कर जानकारी साझा की गई कि दोनों राज्यों की पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स का भंडाफोड़ किया है. जानकारी दी गई कि आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बड़ी मात्रा में कारतूस, और हथियार भी बरामद हुए हैं.


यूपी पुलिस के महानिदेशक की ओर से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि यूपी और पंजाब पुलिस ने खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स मॉड्यूल को नाकाम किया. डीजीपी के एक्स हैंडल पर लिखा गया- यूपी पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के पाक प्रायोजित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.


महानिदेशक ने बताया कि खुफिया जानकारी के बाद दोनों राज्यों की पुलिस की पीलीभीत के पूरनपुर इलाके में मॉड्यूल के तीन सशस्त्र गुर्गों के साथ मुठभेड़ हुई. टीम को इससे पहले इनटेल इनपुट मिला था, जिसके आधारा पर कार्रवाई की गई. पुलिस महानिदेशक ने दावा किया कि आरोपियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. यह लोग पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस  पर ग्रेनेड हमलों में शामिल थे.


आरोपियों को तत्काल भेजा अस्पताल- पुलिस महानिदेशक
डीजीपी ने यह भी बताया कि मुठभेड़ में घायल आरोपियों को तत्काल अस्पताल ले जाय गया जहां उनकी मौत हो गई. ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम को दो एके राइफल और दो ग्लॉक पिस्तौल भी बरामद हुए. आगे की जांच भी जारी है


यूपी के यूट्यूबर को लॉरेंस विश्नोई गैंग ने दी धमकी, मांगी 1 करोड़ की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस


यूपी डीजीपी ने कहा कि हम राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की के लिए अन्य राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आतंक के लिए कोई भी जगह सुरक्षित नहीं होगी.