(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP-UK Corona Update: यूपी और उत्तराखंड में क्या हैं कोरोना के हालात, जानें कितने आए नए केस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कोरोना के मामलों मेंं इजाफा हो रहा है. शनिवार को यूपी में कोरोना के कुल 15,795 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं उत्तराखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ गई है.
UP-UK Corona Update: पूरे देश में कोरोना तेजी से पावं पसार रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी कोरोना केस बढ़ रहे हैं. शनिवार को यूपी में 15,795 नए केस आए हैं. वहीं उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 3848 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इन नए मामलों के बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 67 हजार से अधिक हो गई है, वहीं राज्य में अभी भी 14 हजार 8 सौ 92 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है.
यूपी में आए इतने केस
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,795 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं 5031 मरीज इस महामारी से ठीक हो गए हैं. कोरोना के नए मामलों के बाद यहां कोविड 19 के एक्टिव मरीजों की संख्य बढ़कर 95,148 हो गई है
वहीं उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमण से हुई दो मौतों के बाद राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 7428 पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1184 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन्हें मिलाकर अब कुल 3 लाख 37 हजार 537 मरीज कोरोना को शिकश्त दे चुके हैं. जबकि प्रदेश की रिकवरी दर 91.90 फ़ीसदी और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 12.42 फीसदी पहुंच गई है.
Uttarakhand reports 3,848 new COVID cases, 1184 recoveries and 2 deaths in last 24 hours; Active case stands at 14,892 pic.twitter.com/tR8FwrYU3O
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2022
जिलेवार यह कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा
उत्तराखंड में देहरादून संक्रमण के मामलों में पहले स्थान पर है, जहां देहरादून जिले में 1362 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं संक्रमण के मामले में नैनीताल जिला दूसरे स्थान पर था, जहां कोरोना के 719 मामले दर्ज किये गए. उसके बाद हरिद्वार में 641, ऊधमसिंह नगर में 412, चंपावत में 67, पौड़ी में 168, अल्मोड़ा में 128, टिहरी में 109, पिथौरागढ़ में 50, बागेश्वर में 75, चमोली में 63, रुद्रप्रयाग में 26, उत्तरकाशी जिले में 28 संक्रमित मिले हैं.
कोरोना जांच का यह आंकड़ा
पूरे प्रदेश से 30 हजार 4 सौ 1 लोगों का कोरोना की जांच की गयी. जांच किये गए सभी कोरोना सैंपल में से 27 हजार 1 सौ 35 लोग कोरोना नेगटिव पाए गए.
उत्तराखंड सरकार की यह गाइडलाइन
- उत्तराखंड में कोविड- कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा,
- बाजार सुबह 6:00 बजे से रात बजे तक खुले रहेंगे.
- जिम ,शॉपिंग, मॉल ,सिनेमा हॉल, स्पा सलून ,मनोरंजन पार्क, थिएटर ऑडिटोरियम सभी में 50 फिसदी क्षमता की गई.
- स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.
- खेल संस्थान, स्टेडियम खेल के मैदान में खिलाड़ियों का ट्रेनिंग 50 फिसदी के साथ की जाएगी.
- सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, शैक्षिक सांस्कृतिक आदि गतिविधियों की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं.
- शादी विवाह और शव यात्रा में 50 फिसदी क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति.
- राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं.
- होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, ढाबों में केवल 50 फिसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति, होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा.
- होटल में मौजूद कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पा और जिम का उपयोग कोविड- प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ 50 फिसदी क्षमता के साथ किए जाने की अनुमति.
- स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र और क्लास 12वीं तक सभी शिक्षण संस्थाएं 16 जनवरी तक बंद रहेंगे.
- बाहर से आने वाले राज्यों के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं होने पर 72 घंटे पहले की कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट के अनुसार ही उत्तराखंड में आने की अनुमति.
यह भी पढ़ें: