Firozabad News: यूपी (UP) के फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन (Firozabad Railway Station) पर जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) के अधिकारियों की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल आईटीआई में पढ़ने वाला एक छात्र अपने पिता की डांट से नाराज होकर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 की पटरियों पर जान देने के लिए लेट गया, हालांकि जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों ने उसे लेटते हुए देख लिया और रेल के आने से पहले उसे तुरंत पटरी से उठाया और उसकी जान बचाई. अगर इस मामले में जरा भी लापरवाही हो जाती तो छात्र की जान जा सकती थी. यह पूरी घटना प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.


क्या था पूरा मामला
दरअसल, आईटीआई में पढ़ने वाले एक छात्र को सुबह उसके पिता ने किसी काम के लिए कहा था, लेकिन उसने वह काम नहीं किया, जिसके बाद उसके पिता ने उसे डांट दिया. पिता की डांट से वह नाराज हो गया और अपने विद्यालय जाने के बाद सीधा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर पहुंचा और वहां से कूदकर सीधे पटरी पर लेट गया. उसे वहां लेटा देख आरपीएफ के जवान और जीआरपी पुलिस तुरंत ट्रैक पर पहुंची और ट्रेन के आने से पहले उसे पटरियों से उठा लिया.


अधिकारियों ने समझा बुझाकर भेजा घर


जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने कहा कि वह आईटीआई  का छात्रा है और हिमायूपुर का रहने वाला है. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाया और समझा बुझाकर घर भेज दिया. इस पूरी घटना को लेकर फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन थाने के एसएसआई जीआरपी संतोष कुमार ने बताया कि मामला दोपहर 12 का है, एक युवक ट्रेन को आता देखकर प्लेटफॉर्म नंबर-3 के रेलवे ट्रैक पर लेट गया. तभी आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की नजर उस पर पड़ी और समय रहते उसे ट्रैक से उठा लिया गया. उन्होंने कहा कि यदि मामले में थोड़ी भी देर हो जाती तो कोई अप्रिय घटना हो सकती थी.


यह भी पढ़ें:


Gambia Cough Syrup Deaths: गांबिया में कफ सीरप से मौत के बाद यूपी में अलर्ट, डिप्टी CM ने स्वास्थ्य विभाग से मांगी रिपोर्ट


Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग पर कार्बन डेटिंग का फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई