Kushinagar News: यूपी सरकार में  श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) आज कुशीनगर पहुंचे और राजभर समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि नेताओं के पास जाना छोड़ दीजिए, ये नेता जनता से ही ठीक होते हैं. आप इनके पास नहीं जाएंगे तो ये खुद ही ठीक हो जाएंगे. उन्होंने कहा  कि नेताओं का क्या नेता हारता है तो उसका बेटा विधायक बन जाता है.


ओपी राजभर के लिए बीजेपी में वेकैंसी नहीं


बैठक में अनिल राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर पहले बीजेपी विधायक बने, फिर सपा में आ गए और अब फिर से बीजेपी के चक्कर लगा रहे हैं. इसमें राजभर समाज का हित कहां हो रहा है. ओम प्रकाश राजभर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ओम प्रकाश राजभर ने पहले अपने बेटे को चुनाव लड़ाया और फिर बाकी टिकट बेच दिये. 


 ओपी राजभर सिद्धांतविहीन रातनीति करते हैं और राजभर समाज के हित का व्यापार करते हैं. उन्हें समाज के हित से कोई लेना देना नहीं है. अनिल राजभर ने कहा कि ओपी राजभर का विकेट गिरने लगा है, राजभर समाज उन्हें पहचान गया है. बीजेपी में ओपी राजभर की एंट्री को लेकर उन्होंने कहा कि राजभर के लिए बीजेपी में अब कोई वेकैंसी नहीं है.


मोदी सरकार में एकजुट हो रहा राजभर समाज
अनिल राजभर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ओपी राजभर मीडिया के लिए मनोरंजन का साधन बन चुके हैं और अब उन्हें कोई नहीं पूछता. अनिल राजभर ने कहा कि अब उनके बहकावे में कोई आने वाला नहीं है. श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने कहा कि मोदी जी की अगुवाई में राजभर समाज एकजुट है और  बीजेपी सरकार मजदूर और श्रमिकों के लिए कल्याणकारी काम रही है. 


यह भी पढ़ें:


Gyanvapi Masjid Case: कथित शिवलिंग पर कार्बन डेटिंग का फैसला टला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई


Uttarakhand SI Recruitment 2015: दरोगा भर्ती में परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में होगी कार्रवाई, केस दर्ज करने की मंजूरी