Aparna Yadav Joins BJP: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अब भाजपाई हो गई हैं. उन्होंने आज ही बीजेपी ज्वाइन की है. वहीं अपर्णा यादव के समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने से ये चर्चाएं जोरों पर हैं कि यादव खानदान में कुछ सही नहीं चल रहा है. हालांकि हर परिवार में बहू-बेटों के बीच झगड़े होना कोई नई बात नहीं है. यादव परिवार में भी यही हो रहा है लेकिन राजनीतिक परिवार होने के चलते इनके घर के मामले सुर्खियों में रहते हैं. जहां तक अपर्णा यादव और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के रिश्ते की बात है तो डिंपल यादव अपर्णा की जेठानी लगती हैं. लेकिन दोनों के बीच कुछ खास बनती नहीं है.


अपर्णा यादव और डिंपल के बीच किस बात को लेकर है झगड़ा


अब सवाल ये उठता है कि डिंपल यादव और अपर्णा यादव के बीच किस बात को लेकर खटास है. दरअसल यादव परिवार के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी से उनके बेटे अखिलेश यादव हैं. वहीं उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं जिनके बेटे का नाम प्रतीक है. मुलायम सिंह ने प्रतीक को अपना नाम दिया है. यानी प्रतीक यादव अखिलेश के सौतेले भाई हैं. वहीं प्रतीक की शादी अपर्णा यादव से हुई है. अखिलेश और प्रतीक यादव के बीच लगभग न के बराबर ही बातचीत होती है. वहीं ये दोनों सार्वजनिक मंच पर भी कभी एक साथ नहीं देखे गए. ऐसे में दोनों की पत्नियों के बीच भी दूरियां हैं. हालांकि डिंपल और अपर्णा कई बार एक साथ तस्वीरों में नजर जरूर आती हैं.


डिंपल और अपर्णा के एक दूसरे को प्रतिद्वंदी मानने की भी होती हैं चर्चाएं


वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डिंपल और अपर्णा एक दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं करती हैं. वहीं दोनों एक दूसरे को अपना प्रतिद्वंदी भी मानती हैं. ये बात और है कि दोनों ने कभी एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी खुलकर नहीं बोला है. वहीं अपर्णा यादव ने एक यूट्यूब चैनल को दिये इंटरव्यू में परिवार से जुड़ी कई बातें शेयर की थीं. अपर्णा यादव ने बताया था कि भले डिंपल भाभी काफी शांत दिखती हैं लेकिन उन्हें गुस्सा बहुत ज्यादा आता है. बहरहाल अब जब अपर्णा यादव बीजेपी पार्टी में शामिल हो चुकी हैं तो पारिवारिक संबंधों को लेकर चर्चाएं जरूर हो रही हैं.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला