Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में अपना दल एस के पूर्व युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी (Hemant Chaudhary) के बगावती सुर लगातार आक्रामक होते जा रहे हैं. हेमंत चौधरी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) व उनके पति आशीष पटेल ( Ashish Patel) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपना दल एस के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनुप्रिया पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है जिस पर सवाल खड़ा किया है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया कि "जब प्रदेश की सारी इकाईयां ही भंग है तो किस आधार पर अनुप्रिया पटेल ने खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर लिया."


अशीष पटेल पर लगाया आरोप
हेमंत चौधरी का कहना है कि यह सरासर तानाशाही है और पार्टी के एक नेता से मंच पर अचानक अनुप्रिया पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा करवाना, साफ दर्शाता है कि उनके आरोपों के बाद किस तरीके से पार्टी के अंदर खाने में खलबली मची हुई है. इतना ही नहीं योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे केशव प्रसाद मौर्य के हार का कारण सीधे तौर पर अनुप्रिया पटेल और योगी सरकार में ही मिनिस्टर व उनके पति आशीष पटेल को ठहराया. उन्होंने कहा कि जब वे पार्टी में थे तो आशीष पटेल उनसे केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ बयान दिलवाते थे. यही कारण है कि वह लोग चाहते नहीं कि पिछले समाज का कोई नेता आगे बढ़े.


जबरदस्ती करवाई घोषणा
हेमंत चौधरी ने कहा इन दोनों मियां बीवी ने मिलकर केशव प्रसाद मौर्य को हराने के लिए सारा कुचक्र रचा और वे लोग उसमें कामयाब भी हो गए. हेमंत चौधरी के कंधे का इस्तेमाल करके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ लगातार साजिश रचते रहे. इनका मकसद था कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आगे ना बढ़े और ना कभी ताकत में आए. बार फिर से अपनी बात को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मां बेटी दोनों एक हैं और केशव प्रसाद मौर्य को राजनीति में नीचा दिखाने के लिए इन दोनों लोगों ने खूब साजिश रची लेकिन वह लोग कामयाब नहीं हो पाए. हेमंत चौधरी ने लखनऊ में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन पर कहा कि इस अधिवेशन में सिर्फ और सिर्फ कार्यकर्ताओं को गुमराह करने का काम किया गया है. तानाशाही दिखाते हुए जबरदस्ती खुद को अनुप्रिया पटेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित करवा दिया.


Gola Gokarnath By-Poll Results: गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव में सपा को फिर मिली करारी हार, बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरी जीते