UP Air Qaulity Index: दीपावली के बाद अब उत्तर प्रदेश के कई शहरों की हवा में जहर घुल गया है. राजधानी लखनऊ हो या आर्थिक राजधानी गौतमबुद्धनगर या अचरज का शहर आगरा. हर जगह हाल बेहाल है. आगरा के रोहता में सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार AQI 218 रहा. वहीं राजधानी लखनऊ में CPCB के केंद्रीय विद्यालय स्टेशन के अनुसार एक्यूआई 268 रहा. 


यूपी के अन्य शहरों की बात करें तो संभल में 384, मुरादाबाद में 373, मेरठ में 326, हापुड़ में 312, गाजियाबाद में 299, बुलंदशहर में 286, नोएडा में 273, कानपुर में 210 एक्यूआई रहा.


WATCH: सीएम योगी के इस बयान ने यूपी से दिल्ली तक मचा दी सियासी हलचल, बिहार में RJD ने भी किया विरोध


इसके साथ ही 9 बजे तक झांसी में 179, बागपत में 274, बरेली में 203 एक्यूआई रहा. फिरोजाबाद में 228, गोरखपुर में 265, ग्रेटर नोएडा में 278 AQI था. 


दीपावली पर आतिशबाजी के बाद लोगों को सांस लेने में दिक्कत
उधर, राजधानी दिल्ली में बैन के बावजूद जमकर आतिशबाजी हुई जिससे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पास पहुंच गया. दीपावली के अगले दिन लोगों को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है और वह मास्क लगाने पर मजबूर हुए हैं. खासकर सांस के मरीजों, बच्चों और बुजुर्गों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते अधिकतर लोग मास्क लगाकर घर से निकलने पर मजबूर हो गए हैं.


लोगों का कहना है कि झाड़ू लगाकर धूल भी उड़ाकर पॉल्यूशन का लेवल ही बढ़ा रहे हैं. दिल्ली में पूरी रात जमकर पटाखे फोड़े गए जिसके कारण सुबह होने पर यहां के निवासियों का दम घुटने लगा है.निवासी सुखदेव ने बताया कि उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही है. प्रदूषण बहुत बढ़ गया है. आज बहुत ज्यादा महसूस हो रहा है. प्रदूषण से निपटने के लिए प्लान के साथ काम नहीं हो रहा है. सरकार दावें और बातें दोनों करती है लेकिन जमीनी स्तर पर काम जीरो है दीपावली के अवसर पर पटाखों पर बैन नहीं लगा. (IANS इनपुट के साथ)