UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब मौसम सर्द होने लगा है. ठंडे मौसम के साथ हवा में प्रदूषण भी हर दिन के साथ बढ़ रहा है. आज दिल्ली से सटे नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है और हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर श्रेणी मे पहुंच गई है. इस बीच मौसम विभाग से अच्छी खबर है. जल्द ही पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी के एक या दो जगहों पर हल्की बारिश होगी, जिससे प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी.
दिल्ली से सटे नोएडा, गाजियाबाद की हवा लगातार खराब हो रही है. जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है हवा में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से आंखों में जलन और लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक नोएडा सेक्टर 62 में आज सबसे ज्यादा एक्यूआई लेवल 426 दर्ज किया गया जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है.
बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 5 में एक्यूआई 424, गाजियाबाद सेक्टर 62 में एक्यूआई लेवल 424, मेरठ के पल्लवपुरम में एक्यूआई लेवल 410 दर्ज किया गया और हवा की गुणवत्ता बेहद गंभीर स्थिति में है. राजधानी लखनऊ के लालबाग इलाके में एक्यूआई 320, बागपत, हापुड़ जैसे शहरों का भी यही हाल है.
जानें कब होगी बारिश
हवा में बढ़ते प्रदूषण के बीच मौसम विभाग ने 27 नवंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने लगेगी वहीं हवा में प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. आज के मौसम की बात करें, तो शनिवार 25 नवंबर को पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. 26 नवंबर को भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा, इसके बाद 27 नवंबर को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जनपदों में बारिश होगी. हालांकि इसके बाद 28,29 और 30 नवंबर तक मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply