UP Election 2022: टिकट बंटवारे से सपा अरविंद सिंह गोप ‘नाखुश’, बातों ही बातों में दे दिया ये बयान
UP Election 2022: सपा नेता अरविंद सिंह गोप रामनगर से टिकट मांग रहे थे. 2017 में वो मोदी लहर में चुनाव हार गए थे. जिसके बाद से वो यहां प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हुए थे और यहीं से टिकट मांगा था.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में समाजवादी पार्टी के नेता अरविंद सिंह गोप टिकट बंटवारे से खुश नहीं दिख रहे हैं. सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप ने कहा कि 'सूची अभी और आने दो'. बातचीत के दौरान उन्होंने बिना विरोध किये ही बातों-बातों में कह दिया कि अभी इंतजार है अभी सूची नहीं आई है.
अरविंद सिंह गोप रामनगर विधानसभा से टिकट मांग रहे थे
दरअसल सपा के दिग्गज नेता अरविंद सिंह गोप रामनगर विधानसभा से टिकट मांग रहे थे. वो समाजवादी पार्टी की 2012 में उसी विधानसभा सीट से विधायक बने थे. लेकिन 2017 में वो मोदी लहर में चुनाव हार गए. जिसके बाद से वो इस विधानसभा से प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे और वहीं से टिकट भी मांग रहे थे. उधर पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे स्व0 बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे और पूर्व कैबिनेट मंत्री राकेश वर्मा भी रामनगर से ही प्रचार-प्रसार में जुटे हुए थे. वो भी वहीं से टिकट मांग रहे थे. जिसके चलते जिले में सपा के बीच गुटबाजी भी देखी जा रही थी. लेकिन मंगलवार शाम राजधानी लखनऊ से सूचना मिली की इन दोनों नेताओं का नाम रामनगर से नही है. दोनों नेताओं की सीट को बदल दिया गया.
बाराबंकी में बदला चुनावी गणित
राकेश वर्मा को कुर्सी तो अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद क्षेत्र मिला. वहीं दरियाबाद से क्षत्रियों में अच्छी पकड़ रखने वाले सपा सरकार में कृषि राज्य मंत्री रहे राजा राजीव सिंह के बेटे भी सपा से टिकट मांग रहे थे. कुर्सी विधानसभा से अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रहे फरीद महफूज किदवई कुर्सी से प्रचार-प्रसार में थे. लेकिन उनका वहां से टिकट काटकर रामनगर भेज दिया गया. जिसके बाद बाराबंकी में चुनावी गणित बदल गयी है. अभी भी अरविंद सिंह गोप रामनगर से टिकट की आस में बैठे हैं.
अरविंद सिंह गोप दरियाबाद विधानसभा से प्रत्याशी घोषित
अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है लोग उन्हें भी बधाइयां देने पहुंच रहे हैं. उधर सपा सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा के आवास पर बधाइयां देने वालों का हुजूम लगा रहा. फिलहाल अरविंद सिंह गोप अभी भी इस उम्मीद में है की उनका टिकट बदला जाएगा तभी तो उनका दरियाबाद विधानसभा से टिकट सूची में जारी होने के बाद अरविंद सिंह गोप अभी सूची आने के इंतजार में हैं.
किसे कहां से मिला टिकट
चर्चा है दरियाबाद सीट से अगर ये चुनाव लड़ेंगे तो राजा राजीव सिंह के वोटर इनका सपोर्ट नहीं करेंगे जिससे इन्हें नुकसान हो सकता है. उधर फरीद महफूज किदवई का भी रामनगर सीट से समीकरण बदल गया है. फिलहाल बाराबंकी के कुर्सी से राकेश वर्मा, रामनगर से फरीद महफूज किदवई तो अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद सीट से टिकट फाइनल किया गया है. लेकिन अरविंद सिंह गोप का मूड कुछ ठीक नहीं दिख रहा है. तभी तो वो अगली सूची का इंतजार कर रहे हैं. राकेश वर्मा तो चुप्पी साधे हैं लेकिन अरविंद सिंह गोप ने कहा अभी इंतजार है.
ये भी पढ़ें-
'प्रशासन की ऐसी की तैसी, 16 बार जेल जा चुका हूं', सपा प्रत्याशी मुखिया गुर्जर का वीडियो देखें
UP Election 2022: मेरठ में स्वतंत्र देव सिंह बोले- कुर्ता फैलाकर वोट की भीख मांगता हूं ताकि...