UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपना संबोधन दिया. वे बजट सत्र के दौरान चर्चा पर बोल रहे थे. अपने संबोधन के दौरान नेता विपक्ष ने सपा सरकार के दौरान एक स्कूल की घटना का उन्होंने जिक्र किया. इस घटना को सुनकर विधानसभा के सभी विधायकों के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी हंसने लगे. 


क्या बोले अखिलेश यादव?
दरअसल, अपने संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने कहा, "वे मुख्यमंत्री रहते हुए या अब भी राज्य के सरकारी स्कूलों में जाते रहे हैं. एक बार मैं एक स्कूल में गया तो एक बच्चे से मैंने पूछा की मुझे पहचान गए. तो उसने कहा हां पहचान गया. तब मैंने कहा कौन हूं मैं. जिसपर बच्चे ने कहा कि आप राहुल गांधी हैं." अखिलेश यादव के इतना कहते ही पूरे विधानसभा में माहौल बदल गया. विधायकों के साथ ही सीएम योगी भी हंसने लगे. 


इसके बाद अखिलेश यादव ने शिक्षा को लेकर सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, "बीजेपी के लोगों को इस बात की बिल्कुल चिंता नहीं है कि यूपी शिक्षा के मामले में देश में चौथे नंबर पर है. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि मैंने राहुल गांधी का नाम लिया."


Rajya Sabha Election 2022: इमरान प्रतापगढ़ी की राज्यसभा की उम्मीदवारी पर यूपी कांग्रेस में मचा बवाल, जानिए क्या है पूरा मामला?


डिप्टी सीएम ने दिया जवाब
हालांकि विधानसभा में अखिलेश यादव को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, "सपा सरकार में यूपी के हर जिलों में दलालों का अड्डा बन गया था. तब नोएडा के जमीनों को खुलेआम पूरे देश में बेचा गया." इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के राहुल गांधी वाले बयान पर भी जवाब दिया.   


ये भी पढ़ें-


Bareilly News: एंबुलेंस और डीसीएम की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक