UP Budget Session 2023: 20 फरवरी से शुरू हो सकता है यूपी विधानसभा का सत्र, 21 को सरकार पेश करेगी बजट
Budget Session 2023: यूपी विधानसभा (UP Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) 20 फरवरी से शुरू हो सकता है. जबकि सरकार अगले दिन यानी 21 फरवरी को सदन में बजट पेश करेगी.
![UP Budget Session 2023: 20 फरवरी से शुरू हो सकता है यूपी विधानसभा का सत्र, 21 को सरकार पेश करेगी बजट UP Assembly Budget Session 2023 may start from February 20 and government budget present on 21 February UP Budget Session 2023: 20 फरवरी से शुरू हो सकता है यूपी विधानसभा का सत्र, 21 को सरकार पेश करेगी बजट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/07/215ef36410d0d1bf348da1b7187453051675740087303369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने बजट सत्र की तैयारी तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार यूपी विधानसभा (UP Assembly) का बजट सत्र (Budget Session) 20 फरवरी से शुरू हो सकता है. जबकि 21 फरवरी को सरकार सदन में बजट पेश करेगी. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये दूसरा बजट होगा.
यूपी में बजट सत्र इस महीने की 20 तारीख से शुरू होने की संभावना है. इस सत्र में सरकार 21 फरवरी को बजट पेश करेगी. इस बजट में सरकार युवाओं को लेकर बजट में कई बड़े एलान कर सकती है. योगी कैबिनट ने सोमवार को प्रस्ताव बाई सर्कुलेशन पास किया है. सत्र के पहले दिन राज्यपाल का संयुक्त सत्र में अभिभाषण होगा. इसके बाद शोक प्रस्ताव आएगा, जिसके बाद पहले दिन सदन की कार्यवाही खत्म हो जाएगी.
फार्मा पार्क का प्रस्ताव
यूपी विधानसभा में सत्र के पहले दिन अपना दल के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन पर शोक प्रकट किया जाएगा. इसके बाद अगले दिन 21 फरवरी को बजट पेश होगा. बजट में सरकार ने फार्मा पार्क के लिए भी इंतजाम करेगी. इसके लिए यूपीसीडा ने ललितपुर में स्थापना का प्रस्ताव भेजा है, यूपीसीडा ही इसका विकास करेगा. फार्मा पार्क की स्थापना में करीब 15 हजार करोड़ खर्च होने की उम्मीद है.
हालांकि बजट सत्र को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है. बजट सत्र से पहले यूपी सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में जाकर बजट पर प्रबुद्धजन के साथ संगोष्ठी करेंगे. सरकार के 19 मंत्री मंगलवार से 19 जिलों में जाकर संगोष्ठी करेंगे. वहां जाकर बजट की खूबियां बताएंगे. बिजनौर में कपिल देव अग्रवाल, अलीगढ़ में लक्ष्मी नारायण चौधरी और कासगंज में संदीप सिंह संगोष्ठी करेंगे. नौ फरवरी तक प्रदेश के 75 जिलों में सरकार के मंत्री बजट पर संगोष्ठी करेंगे. बता दें कि यूपी में बजट को लेकर सीएम योगी ने बीते दिनों मीडिया से बातचीत भी की थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)