UP Budget Session 2024: राज्यपाल कर रहीं थीं संबोधित, सपा विधायक वेल में पहुंचे, किया प्रदर्शन, अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप
UP Budget Session 2024: समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास नारेबाजी की.
![UP Budget Session 2024: राज्यपाल कर रहीं थीं संबोधित, सपा विधायक वेल में पहुंचे, किया प्रदर्शन, अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप UP Assembly Budget Session 2024 Samajwadi Party demonstrated before the budget session of Uttar Pradesh Assembly UP Budget Session 2024: राज्यपाल कर रहीं थीं संबोधित, सपा विधायक वेल में पहुंचे, किया प्रदर्शन, अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/02/f860f125d1c6a461864ad583bacdc2c71706859083271369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Budget Session 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विधान भवन परिसर में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. समाजवादी पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के नेतृत्व में पार्टी के विधायकों ने विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास नारेबाजी की.
सपा विधायकों ने कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, जाति आधारित गणना कराये जाने सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. पटेल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी सदन का कार्यकाल इतना कम करती है कि हम जनता की आवाज वहां नहीं उठा पाते, इसलिए विधान भवन परिसर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के नीचे सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना दे रहे हैं .’’
उन्होंने कहा,‘‘ जो बजट सत्र आज शुरू होने जा रहा है, उसमें भी लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करते हुए, संसदीय मर्यादाओं का पालन करते हुए हम जनता की मांग को सदन में उठायेंगे.’’
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मामले में अखिलेश यादव के बाद सपा के इस बड़े नेता ने दिया बयान, किया ये दावा
सपा नेता मनोज पांडे ने कहा,‘‘ कानून व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से जनता परेशान है . मुख्य विपक्षी दल होने के नाते हम जनता की आवाज उठा रहे हैं और आज धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार जनहित के विषय पर सदन में चर्चा कराए.’’
विधानसभा में किया प्रदर्शन
इसके बाद सपा विधायकों ने सदन में भी प्रदर्शन किया. इस आशय की जानकारी सपा के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई. एक्स पर सपा ने लिखा- उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेल में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने PDA के अधिकारों के हनन, महंगाई, बेरोज़गारी, भर्तियों में आरक्षण की धांधली, बदहाल क़ानून-व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन.
उधर, सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 'व्यापार करने में आसानी' नहीं है बल्कि 'अपराध करने में आसानी' है..भाजपा की सरकार में ये वो प्रदेश बन गया है जिसमें न्याय के लिए लोगों को आत्महत्या करनी पड़ रही है.इस सरकार में भ्रष्टाचार के लिए जीरो टॉलरेंस ही जीरो हो गई है.उत्तर प्रदेश में ऐसी लूट कभी नहीं हुई.जो लोग जीरो टॉलरेंस का नारा देते थे वो कानून व्यवस्था में जीरो हैं.PDA के अधिकार को छीनने में नंबर एक हैं."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)