फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला विधानसभा में उपचुनाव होना है. 3 नवंबर को यहां वोटिंग की जाएगी. शनिवार को पर्चे की स्क्रूटनी का आखिरी दिन था, जिसमें कांग्रेस की प्रत्याशी स्नेहलता उर्फ बबली का पर्चा एसडीएम ने इस आधार पर खारिज कर दिया क्योंकि उनके पर्चे में दाखिल किए गए एफिडेविट में कमियां थीं. स्नेहलता बबली के साथ ही तीन अन्य निर्दलीयों के पर्चे भी इसी आधार पर खारिज किए गए हैं.


बबली जाएंगी चुनाव आयोग
स्नेहलता बबली टूंडला की ही निवासी हैं. उनका कहना है कि उनको मौका नहीं दिया गया. वो राष्ट्रीय पार्टी की प्रत्याशी हैं. अगर शपथपत्र में कोई कमी थी तो उनको बताना चाहिए था. उनके पास दूसरा एफिडेविट भी तैयार था. ये एक साजिश के तहत किया गया है. स्नेहलता बबली ने कहा कि वो चुनाव आयोग में जाएंगी.


4 पर्चे खारिज किए गए
पूरे मामले को लेकर एसडीएम टूंडला राजेश वर्मा ने कहा कि शनिवार को पर्चों की स्क्रूटनी की गई थी, जिसमें 4 पर्चे खारिज किए गए हैं. सभी के एफिडेविट में कमियां थीं, जिनमें एक कांग्रेस की प्रत्याशी स्नेहलता बबली का भी पर्चा खारिज हुआ है.



यह भी पढ़ें:



यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिये 132 उम्मीदवारों ने कराया नामांकन, अमरोहा से सबसे ज्यादा प्रत्याशी


यूपी: महिलाओं की सुरक्षा के लिए हुआ 'मिशन शक्ति' का आगाज, हर थाने में होगी महिला हेल्प डेस्क, पुलिसकर्मी भी होंगी तैनात