UP Politics: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन सियासी पारा चढ़ता दिखाई दे रहा है. उत्तर प्रदेश AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश की सभी 10 विधानसभा सीटों पर AIMIM अपने PDM मोर्चे के सहयोगी दलों के साथ मिलकर यूपी उपचुनाव में प्रत्याशी खड़े करेगी.


AIMIM के अध्यक्ष शौकत अली ने कहा है कि, आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी हमारे साथ आते हैं तो उनके लिए हमारे दरवाजे खुले हैं. अगर वह भी हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो शोषित वंचित समाज की लड़ाई और मजबूती से लड़ी जा सकती है. शौकत अली ने कहा कि अभी चंद्रशेखर आजाद से उनकी कोई मुलाकात या बात इस संबंध में नहीं हुई है.


23-24 सितंबर को पीडीएम मोर्चे की बैठक
राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से उनकी मुलाकात के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. हम बिल्कुल चाहते हैं कि सभी छोटे दल हमारे साथ पीडीएम मोर्चे के भाग बने. तभी हम भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं.  23-24 सितंबर को हमारी पीडीएम मोर्चे की बैठक होने वाली है हम उसमें सीटों के बंटवारे को लेकर बात करेंगे. 


चंद्र शेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी अभी पीडीएम मोर्चे में शामिल नहीं है. हम चाहेंगे कि वह भी इसमें शामिल हों और साथ मिलकर चुनाव लड़ें. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का कोई अपना बेस वोट नहीं है. वह सिर्फ 20 परसेंट मुसलमानों के वोट बैंक पर राजनीति करते हैं. अगर मुस्लिम वोट उन से हट जाये तो कैसे जीत कर आएंगे. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद दस सीटें रिक्त हुईं थी जिन पर उपचुनाव होने है. हालांकि अभी उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: हरिद्वार की श्री बालाजी ज्वेलर्स डकैती कांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार, गैंग का सरगना गिरफ्त से बाहर