लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिये कांग्रेस ने पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इनमें नौगावां सादात से डॉक्टर कमलेश सिंह, बुलंदशहर से सुशील चौधरी, टूंडला (सुरक्षित) से स्नेहलता, कानपुर की घाटमपुर (सुरक्षित) से कृपा शंकर और देवरिया से मुकुंद भाष्कर मणि त्रिपाठी को उतारा है. यही नहीं, कांग्रेस ने झारखंड में एक सीट के लिये होने वाले उपचुनाव के लिये भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस सूची को मंजूरी दी.
3 नवंबर को होगी वोटिंग
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का एलान किया है. उपचुनाव वाली सात सीटों पर तीन नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे 10 नवंबर को जारी किए जाएंगे. जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें पश्चिम यूपी की टूंडला (फिरोजाबाद), बुलंदशहर, नौगांवा सादात (अमरोहा), घाटमपुर (कानपुर नगर), बांगरमऊ (उन्नाव) और पूर्वी उत्तर प्रदेश की मल्हनी (जौनपुर), देवरिया सदर सीटें शामिल हैं.
ये भी पढ़ें.
हाथरस केस: घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर, 60 जवान तैनात, ऐसी है पीड़ित परिवार की सुरक्षा