UP Assembly Bypolls 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले माना जा रहा था कि इस दौरान उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा हो सकती है. हालांकि इस दौरान देश की 46 विधानसभा सीट जिसमें यूपी की 10 सीट और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान नहीं हुआ. 


माना जा रहा था कि चुनाव आयोग यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है. हालांकि चुनाव आयोग ने सिर्फ दो राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ही ऐलान किया. वहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने उपचुनाव की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. निर्वाचन आयोग ने मौसम की खराबी और प्राकृतिक आपदाओं के कारण फिलहाल 46 विधानसभा सीट तथा वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा नहीं की. उन्होंने कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां मौजूदा मौसम की स्थिति के कारण उपचुनाव नहीं कराए जा सकते हैं.


छह महीने के अंदर ही करा दिए जाएंगे उपचुनाव


मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि स्थिति में सुधार होते ही छह महीने की निर्धारित समय सीमा के भीतर उपचुनाव करा दिए जाएंगे. मतलब साफ है कि उनके इस बयान के अनुसार यूपी की 10 सीटों पर छह महीने के अंदर ही उपचुनाव हो सकते हैं. इसके साथ ही राजीव कुमार ने यह भी कहा कुल 47 सीट पर उपचुनाव होने हैं, इनमें विधानसभा की 46 सीट हैं. देश में जिन 46 विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है उनमें 10 सीट उत्तर प्रदेश से हैं, असम में पांच और बिहार में चार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. सभी उपचुनाव एक साथ ही कराने की सिफारिश की जाएगी.


यूपी की 10 विधनासभा सीटों पर होना है उपचुनाव


बता दें कि उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीट शामिल है. इनमें से नौ सीटें सांसदी का चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त हुई है.


एजेंसी इनपुट के साथ


मुरादाबाद में वकील हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल