UP Assembly Bypolls 2024 Date: उत्तर प्रदेश के कानपुर की सीसामऊ सीट पर भी विधानसभा उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है. ये सीट कानपुर बेहद हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. बीजेपी की नजर इस सीट पर लगी है. सीसामऊ सीट पर पिछली तीन बार से लगातार समाजवादी पार्टी चुनाव जीतती आ रही हैं. इस सीट से सपा के इरफान सोलंकी विधायक थे. लेकिन एक मामले कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है, जिसके बाद ये सीट खाली हो गई और अब यहां पर उपचुनाव होने हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी.


सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला की जमीन कब्जाने के मकसद से आगज़नी का आरोप लगा था जिसके बाद अदालती कार्रवाई में उन्हें दोषी पाया गया और कोर्ट ने उन्हें सात साल की सजा सुनाई है. इरफ़ान सोलंकी के परिवार ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है. 


सीसामऊ का जातीय समीकरण
सीसामऊ सीट पर पिछली तीन बार से लगातार सपा का कब्जा रहा है. हालाँकि इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस भी यहां से चुनाव जीतती आई है. माना जा रहा है कि अगर इरफ़ान सोलंकी का राहत नहीं मिलती है तो सपा यहां से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी को चुनाव लड़ा सकती है. इस सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां ब्राह्मण और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में है. यहां 80 हजार मुस्लिम मतदाता, 55 हजार ब्राह्मण, 35 हजार दलित, कायस्थ 20 हजार, वैश्य 15 हजार, यादव 16 हजार, सिंधी पंजाबी 2000 है. 


बता दें मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. महाराष्ट्र में सभी 288 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा तथा मतगणना 23 नवंबर को होगी.उन्होंने कहा कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे जिसके तहत 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा तथा 23 नवंबर को मतों की गिनती होगी.उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना होगी.


Majhwan Bypolls 2024: यूपी की मझवां सीट पर कब होंगे उपचुनाव? आ गई तारीख, जानें- किस दिन है मतदान