Meerapur By Election 2024: मीरापुर विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें- किस दिन है मतदान
UP Assembly Bypolls 2024: मीरापुर विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां मुस्लिम मतदाता किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
UP Assembly Bypolls 2024 Date: उत्तर प्रदेश की जिन 10 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है. वहीं मुजफ्फरनगर के मीरापुर में भी उपचुनाव होने है. मीरापुर विधानसभा सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में आरएलडी के चंदन चौहान विधायक बने थे. तब आरएलडी और सपा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े थे. अब आरएलडी बीजेपी के साथ है और लोकसभा चुनाव में आरएलडी विधायक चंदन चौहान बीजेपी के सहयोग से लोकसभा पहुंच गए. ऐसे में मीरापुर विधानसभा सीट खाली हो गई और इस पर उपचुनाव होना है. आरएलडी मुखिया जयंत चौधरी केंद्र में मंत्री हैं और वो हर हाल में मीरापुर सीट जीतना चाहते हैं.
बता दें कि मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को काउंटिंग होगी.
मीरापुर सीट का जातीय समीकरण
मीरापुर विधानसभा सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां मुस्लिम मतदाता किसी भी प्रत्याशी की हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. यहां एक लाख से अधिक मुस्लिम मतदाता है, जबकि 50 हजार से अधिक अनुसूचित है. इसी तरह से जाट 24 हजार और गुर्जर 18 हजार हैं. चंदन को इन दोनों जातियों से 50 प्रतिशत मत मिले है. कहीं-कहीं अनुसूचित मतदाताओं का भी गठबंधन की तरफ झुकाव रहा है. ऐसे में यह जीत का मुख्य आधार बने है. शहरी क्षेत्र और ककरौली, भोकरहेड़ी बेल्ट में गठबंधन की जीत में मुख्य भूमिका निभाने में अग्रणी रहे है.
आपको बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं की बिखरने की खबर सामने आई थी. लेकिन चुनाव का रिज्लट में बिल्कुल इसके विपरीत परिणाम देखने को मिले. यहां बसपा से पूर्व विधायक मौलाना जमील, कांग्रेस से मोहम्मद सालिम कुरैसी भी मुस्लिम मतदाताओं को सेंधामारी करने में नाकाम हो गए थे. यह सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी चंदन चौहान ने जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव की तारीखों के ऐलान की संभावना के बीच अखिलेश यादव का बड़ा दांव, EC के पास जाएगी सपा