UP Budget Session 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बोलने के लिए खड़े हुए. इस दौरान सीएम योगी ने रोजगार, कानून व्यवस्था, जीरो टॉलरेंस, भ्रष्टाचार, राशन कार्ड (Ration Card) सरेंडर समेत कई मुद्दों पर जवाब दिया. इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में 2022 में मिली बड़ी जीत का राज भी बताया.
क्या बोले सीएम?
सीएम योगी ने कहा, "नेता विपक्ष का भाषण देखने के बाद लगा कि वे जनता के जनादेश का अपमान कर रहे हैं. जनता का आशीर्वाद हमें अपने कामों से प्राप्त हुआ है. जनता का जनादेश बीजेपी का सम्मान है. जनता जानती थी कि कौन शिलान्यास कर रहा और कौन उद्घाटन कर रहा है. जनता जानती थी कि कौन राशन दे रहा है और कौन कानून व्यवस्था सही कर रहा है. 37 सालों के बाद कोई सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद फिर से आई है."
UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ईमानदार बताते हुए कसा तंज, बोले- 'सबका सहयोग नहीं लिया'
सीएम का शायराना अंदाज
सीएम योगी ने कहा, "जीत के बाद फिर से हमने अपना काम धमाकेदार तरीके से शुरू कर दिया है. अभिमान तब होता है जब आपको लगता है कि आपने कुछ किया है और सम्मान तब होता है जब लोग कहें कि आपने कुछ किया है. हम ढिंढोरा पीटकर नहीं कहते कि हमने एक्सप्रेस-वे बना दिया, एयर कनेक्टिविटी दे दी."
सीएम ने अपनी शायराना अंदाज में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, "नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं, जमीं पर सितारों की बात करते हैं. वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले, भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं." उन्होंने कहा कि उनकी कुछ बातों पर मुझे आश्चर्य हो रहा था. सदन में अगर जमीनी धरातल की बात होती तो बेहतर होता. विपक्ष अपनी बात बोलेगा, सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी बात को रखेंगे. इन दोनों के बीच से ही हमें एक रास्ता निकालना है.
ये भी पढ़ें-