UP Polling 6th Phase: यूपी विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को होने वाले छठे चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है. चुनाव के समापन के बाद मतदान अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपीएटी को सील कर दिया गया है. छठे चरण में शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. प्रदेश की 10 जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार को मतदान हुआ है. छठे चरण में मतदाताओं की संख्या 2.15 करोड़ है वहीं 676 प्रत्याशी हैं.


यूपी में छठे चरण के मतदान में शाम 5 बजे तक कुल 53.31 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग की तरफ से यह जानकारी दी गई है. सबसे ज्यादा मतदान अंबेडकर नगर (58.68%) और महाराजगंज (57.48%) में हुआ है. 


UP Election: आखिरी चरण की वोटिंग से पहले हुई राम और श्याम की एंट्री, जानिए- असदुद्दीन ओवैसी ने किसे दिए ये नाम?


उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के तहत मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर सदर समेत 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया जो शाम छह बजे तक चला. शाम 5 बजे तक आए मतदान के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 53.31 फीसदी तक मतदान हुआ.


शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक अंबेडकर नगर में 58.68 फीसदी वोट डाले गए. वहीं बलिया में 51.74 फीसदी मतदान हुआ. बलरामपुर में 5 बजे तक 48.41 फीसदी लोगों ने वोटिंग की जबकि बस्ती में 54.07 फीसदी, देवरिया में 51.51 फीसदी, गोरखपुर में 53.86 फीसदी, कुशीनगर में 55.01 फीसदी, महाराजगंज में 57.48 फीसदी, संत कबीर नगर में 51.14 फीसदी, सिद्धार्थनगर में 49.83 फीसदी चुनाव हुआ है.


इसे भी पढ़ें:


UP Election: अमित शाह बोले- अखिलेश यादव ने काला चश्मा पहन रखा है, महिलाओं से किया ये वादा