UP Election 2022: चुनाव से पहले यूपी में खोली जाएंगी बैंकों की 700 शाखाएं, इतने ही एटीएम भी लगेंगे
UP Election 2022: यूपी की राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी ने राज्य में 700 नई बैंक शाखाएं खोलने और इतनी ही संख्या में एटीएम लगाने को मंजूरी दे दी है. यह काम अगले साल मार्च तक पूरा हो जाने की उम्मीद है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में उत्तर प्रदेश में बैंकों की 700 नई शाखाएं और 700 नए एटीएम स्थापित करने की तैयारी है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत किशनराव कराडे की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी की विशेष बैठक में इस पर सहमति बनी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से राष्ट्रीय मानक के अनुरूप शाखाएं और एटीएम स्थापित करने का आग्रह किया था. यह बैठक सोमवार को लखनऊ में बुलाई गई थी.
कौन सा बैंक कितनी शाखाएं खोलेगा
उत्तर प्रदेश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा 75-75 शाखाएं खोलेंगे. वहीं इंडियन बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र 50 नई शाखाएं खोलेंगे.
बैंकर्स समिति की बैठक में राज्य सरकार के प्रस्ताव पर मंथन हुआ. इसमे 700 नई बैंक शाखाएं और इतने ही एटीएम 31 मार्च 2022 तक स्थापित करने को मंजूरी मिली. कहा जा रहा है कि नई ब्रांच व एटीएम खुलने से 23 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा. महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव ने बताया कि एक बैंक शाखा की स्थापन पर करीब 15 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होते हैं. इनके अलावा करीब इतने ही बैंक मित्र नियुक्त किए जाते हैं. इसी तरह एक एटीएम पर 3 गार्ड की तैनाती होती है.
महानिदेशक संस्थागत वित्त शिव सिंह यादव ने बैंकों से सभी एटीएम पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती के लिए भी कहा है. असल में कोरोना काल में एटीएम से करीब 60 गार्ड को हटाया गया. इसके चलते एटीएम की सुरक्षा में स्थानीय पुलिस को लगाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि एटीएम में प्रशिक्षित गार्डों की तैनाती हो. इससे एटीएम की सुरक्षा तो होगी साथ ही अनपढ़ और कम टेकसेवी लोगों को भी सहायता मिलेगी. उन्होंने खराब एटीएम 24 घंटे में ठीक कराने व कैश खत्म होते ही इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा है.
Bihar News: बेगूसराय में यूको बैंक की शाखा से अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटे छह लाख रुपये