UP Election 2022: ब्राम्हणों की लड़ाई में AAP भी कूदी, 3 अक्टूबर से यूपी में करेगी 'चाणक्य विचार सम्मेलन'
UP Election: संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों पर उत्पीड़न, अत्याचार और अन्याय किया गया. 3 अक्टूबर को लखनऊ से सम्मेलन की शुरुआत होगी.
UP Assembly Election 2022: ब्राह्मणों (Brahmins) को लुभाने के लिए भाजपा, बसपा और सपा की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी (AAP) भी 'चाणक्य विचार सम्मेलन' आयोजित करने जा रही है. आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह (Sanjay Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. ब्राह्मणों पर डोरे डालने के लिए उन्होंने हाईकोर्ट के अधिवक्ता व पीसीएस संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे हरिशंकर पांडे को पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. उन्होंने बताया कि हरिशंकर पांडे के नेतृत्व में 3 अक्टूबर को लखनऊ से सम्मेलन की शुरुआत होगी.
संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों पर उत्पीड़न, अत्याचार और अन्याय किया गया. ब्राह्मणों के फर्जी एनकाउंटर कराए गए. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने सवाल भी उठाए. उन्होंने कहा कि मुझे तब हंसी आई, जब भाजपा उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को एकत्र करने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करने की बात कर रही है. जो पार्टी सत्ता में रहकर ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न करती है, ब्राह्मणों का फर्जी एनकाउंटर कराती है, खुशी दुबे को बिना किसी अपराध के जेल में सड़ाने का काम करती है, वह पार्टी आज ब्राह्मणों के हित की बात कर रही है, उनके लिए सम्मेलन आयोजित कर रही है. उन्होंने कहा कि जब आम आदमी पार्टी ब्राह्मण समाज के ऊपर हो रहे उत्पीड़न और अत्याचार का मामला उठा रही थी तो सारी पार्टियां खामोश थीं. उस वक्त जो हो रहा था, हम चुपचाप देख रहे थे.
आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हर जिले में जाएगी- संजय सिंह
सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों के बीच आम आदमी पार्टी की तरफ से स्पष्ट संदेश गया है कि जब-जब ब्राह्मणों पर अत्याचार होगा, उनके दमन की कार्रवाई होगी, आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा रहेगा. आम आदमी पार्टी ने महोबा के व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत, 3 बार के विधायक नृपेंद्र मिश्रा की हत्या समेत ब्राह्मणों पर उत्पीड़न के तमाम मामले उठाए. खुशी दुबे के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश में आंदोलन भी किया था.
संजय सिंह ने कहा कि ब्राह्मणों के लिए इसी तरह का एक विचार लेकर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में हर जिले में जाएगी. पूरे उत्तर प्रदेश में 'चाणक्य विचार सम्मेलन' का आयोजन किया जाएगा. लखनऊ से शुरू होकर वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर, आगरा समेत तमाम जनपदों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सत्ता के संचालन के लिए चाणक्य की जो नीति है, वह सिर्फ एक वाक्य में समझी जा सकती है. चाणक्य ने कहा था कि जिस देश का राजा विशाल भवनों में रहता है, उस देश की जनता झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर होती है. ऐसी सोच और ऐसे विचार से जुड़ी तमाम बातों को लेकर आम आदमी पार्टी चाणक्य विचार सम्मेलन का आयोजन करेगी.
यह भी पढ़ें-