आम आदमी पार्टी (AAP)के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सपा (Samajwadi Party )संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav)का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. दरअसल सोमवार को मुलायम सिंह का जन्मदिन था. संजय सिंह उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उनके साथ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी भी नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर वायरल 2 मिनट 6 सेकेंड के इस वीडियो में प्रमोद तिवारी और संजय सिंह के साथ और भी बहुत लोग है. ये लोग भी उत्तर प्रदेश के 3 बार मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव का पैर छूते और उपहार देते हुए नजर आते हैं.
उत्तर प्रदेश में किसके साथ है आम आदमी पार्टी
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने संजय सिंह को ही चेहरा बनाया है. वो पिछले साल से ही प्रदेश की योगी आदित्यनाथ को विभिन्न मुद्दों पर घेर रहे हैं. यहां तक की यूपी पुलिस ने उनपर कई मुकदमे भी दर्ज कर दिए हैं. चुनाव से पहले संजय सिंह की मुलायम सिंह यादव से मुलाकात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं.
UP Political News: संजय सिंह ने गठबंधन से किया इनकार, बोले- बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी जनता
संजय सिंह ने इससे पहले जुलाई में संजय सिंह ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. मौका था, अखिलेश यादव के जन्मदिन का. इस मुलाकात के बाद संजय सिंह ने अखिलेश यादव की तारीफ की थी. उन्होंने अखिलेश और अरविंद केजरीवाल में समानताएं भी गिनाई थीं. इससे सपा और आप में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में गठबंधन की चर्चा चली थी. लेकिन बात चर्चाओं से ज्यादा नहीं बढ़ पाई.
दरअसल इस समय यूपी की राजनीति में आम आदमी पार्टी अकेले ही है. उसका किसी से गठबंधन नहीं है. शुरू में इस बात के संकेत मिले थे कि आप ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल होगी. दोनों दलों के नेताओं की कई बार इसको लेकर मुलाकातें भी हुई थीं. लेकिन अब ओमप्रकाश राजभर ने सपा से गठबंधन कर लिया है. इसके बाद आम आदमी पार्टी फिर अकेले हो गई है. उसे अगले साल होने वाले चुनाव में गठबंधन सहयोगियों की तलाश है.