उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को कराया जाएगा. इस दौर में 61 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) ने इस चरण के उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास का विश्लेषण किया है. आइए जानते हैं कि इस चरण में कितने अपराधी किस्म के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और उन पर किस तरह के मामले दर्ज हैं.
पांचवे चरण में कितने उम्मीदवार आपराधिक छवि वाले हैं
पांचवे चरण में कुल 693 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. एडीआर ने इनमें से 685 उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्लेषण किया है. संस्था के मुताबिक जिन उम्मीदवारों के एफिडेविट का विश्वेषण नहीं हुआ, उनके एफिडेविट ठीक से स्कैन नहीं किए गए थे या उनका पूरा एफिडेविट अपलोड नहीं किया गया था.
आदित्य ठाकरे का दावा- चुनाव बाद योगी आदित्यनाथ हो जाएंगे पूर्व मुख्यमंत्री, नवाब मलिक पर कही ये बात
एडीआर के मुताबिक पांचवें चरण के 185 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है. वहीं 141 उम्मीदवारों पर गंभीर किस्म के अपराध में मामले दर्ज हैं.
आपराधिक छवि वाले लोगों को टिकट देने में सपा सबसे आगे
अगर हम यह देखें कि किस दल ने कितने आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है, तो पाते हैं कि इस मामले में समाजवादी पार्टी सबसे आगे है. उसके 59 में से 42 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं अपना दल (एस) के 7 में से 4 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी तरह बीजेपी के 52 में से 25 पर, बसपा के 61 में से 23, कांग्रेस के 61 में से 23 और आम आदमी पार्टी के 52 में से 10 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
UP Election 2022: हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी पर भूपेश बघेल ने कसा तंज, जानें- क्या कहा?
वहीं अगर हम गंभीर किस्म के आपराधिक मामलों की बात करें तो सपा के 59 में से 29, अपना दल (एस) के 7 में से 2, बीजेपी के 52 में से 22, बसपा के 61 में से 17, कांग्रेस के 61 में से 17 और आप के 52 में से 7 पर आपाराधिक मामले दर्ज हैं.
कितने उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध का केस दर्ज है
पांचवें चरण के उम्मीदवारों में से 12 ने बताया है कि उनके खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला चल रहा है. इनमें से एक ने बताया है कि वो रेप के एक मामले (आईपीसी की धारा-376) में आरोपी है.
वहीं इस दौर के 8 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज (आईपीसी की धारा-302)होने की जानकारी दी है. इस तरह हत्या के प्रयास (आईपीसी की धारा-307) का मामला दर्ज होने की जानकारी 31 उम्मीदवारों ने दी है.