UP Election 2022: एमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी का सपा-बसपा और कांग्रेस पर हमला, कहा- तीनों तय करें कि बड़ा हिंदुत्ववादी कौन
UP Election 2022: एमआईएम प्रमुख ने कहा कि हरिद्वार में हुई धर्म संसद में आपत्तिजनक बात करने वालों पर अबतक कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसा रायपुर में भी किया गया, मगर गिरफ्तारी गोडसे जिंदाबाद करने पर हुई.
हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM)उत्तर प्रदेश के चुनाव (UP Assembly Election 2022)के लिए जोर-आजमाइश कर रही है. ओवैसी आजकल पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर शोषित वंचित समाज सम्मेलन कर रहे हैं. बरेली में आयोजित इसी तरह के एक सम्मेलन में ओवैसी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये तीनों पार्टियां एक बंद कमरे में बैठक कर यह तय करें कि उनमें सबसे बड़ी हिंदुत्ववादी पार्टी कौन सी है.
ओवैसी ने मुसलमानों से क्या की अपील
बरेली के मैथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज के मैदान पर गुरुवार को आयोजित सम्मेलन को ओवैसी ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी खुलेआम कहती है कि उसे मुसलमानों के वोट की जरूरत नहीं है. वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस कहती हैं कि मुसलमान हमें छोड़कर जाएंगे कहां. जब मुसलमानों के हक की बात आती है तो कहा जाता है कि बोलना मत, बरना हिंदू नाराज हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन तीनों पार्टियों को एक बंद कमरे में बैठकर यह तय करना चाहिए कि उनमें सबसे बड़ा हिंदुत्ववादी पार्टी कौन सी है.
UP Election 2022: यूपी के मुसलमानों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, किया ये दावा
ओवैसी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि वो बीजेपी का डर दिखाकर 70 सालों से मुसलमानों का वोट लेती रही. लेकिन इन 70 सालों में मुसलमानों के हित में कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि राजनीतिक सेक्युलिरिज्म को दफना दिया गया, अब लोगों को झांसा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे लोगों को मंच के पीछे और 5 फीसदी जिनकी आबादी है, उन्हें आगे बैठाया जाता है.एमआईएम प्रमुख ने कहा कि मुसलमान किसी नेता का खजाना नहीं हैं, जब चाहे निकाल लो. उन्होंने मुसलमानों से कहा कि आपको अपनी हिस्सेदारी के लिए लड़ना है.
क्यों की गई थी महात्मा गांधी की हत्या
एमआईएम प्रमुख ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में आपत्तिजनक कार्रवाई करने वालों पर अबतक कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसा रायपुर में भी किया गया, मगर गिरफ्तारी गोडसे जिंदाबाद करने पर हुई. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या भी मुसलमानों के हित की बात करने पर हुई थी.
Earthquake in Ayodhya: अयोध्या में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता