एआईएमआईएम के प्रमुख गुरुवार को हुए हमले के बाद एक बार फिर चुनाव प्रचार में लौट आए हैं. वो शनिवार को 3 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. इस हमले के बाद सरकार ने ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी थी. लेकिन ओवैसी ने यह कहते हुए सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है कि उन्हें 'ए' श्रेणी का नागरिक बना दिया जाए. 


शनिवार को कहां-कहां जाएंगे ओवैसी


एआईएमआईएम की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को 3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उनकी पहली जनसभा गाजियाबाद के लोनी में दोपहर 12 बजे होगी. वहीं दूसरी जनसभा छपरौली में दोपहर 2 बजे आयोजित की गई है. ओवैसी शाम 4 बजे गुढमुक्तेश्वर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.


Asaduddin Owaisi Attack: यूपी में काफिले पर फायरिंग के बाद संसद में बोले असदुद्दीन ओवैसी- मैं मौत से नहीं डरता, मुझे नहीं चाहिए Z सिक्योरिटी


असदुद्दीन ओवैसी पर गुरुवार को हापुड़ के एक टोलप्लाजा पर हमला हुआ था. दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर गोलीबारी की थी. पुलिस ने इस मामले में सचिन और शुभम नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने बताया है कि वो धर्मविशेष को लेकर दिए गए ओवैसी के भाषणों से आहत थे. हमले के वक्त ओवैसी चुनाव प्रचार कर दिल्ली वापस लौट रहे थे.


असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में कहा..


असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया. संसद में उन्होंने कहा कि उन्हें मौत से डर नहीं लगता. उन्होंने सरकार की ओर से दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा लेने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, ''मैं मौत से नहीं डरता. मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे अस्वीकार करता हूं. मुझे 'ए' श्रेणी का नागरिक बना दो, ताकि मेरी और आपकी जिंदगी बराबर हो. यूपी की जनता गोली चलाने वालों का जवाब बैलेट से देगी, नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी.'' उन्होंने लोकसभा स्पीकर से कहा कि वह यूपी सरकार से नफरत, कट्टरता को खत्म करने की अपील करें. 


Asaduddin Owaisi Attack: असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाला शख्स कौन? पुलिस ने दी जानकारी


एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री संसद में सोमवार को बयान देंगे.