UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी लगातार यूपी में रैली कर रहे हैं. रैली में बीजेपी के साथ-साथ सपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी फिरोजाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार धर्म संसद विवाद और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि बाबा के दिमाग पर नाम बदलने का बुखार है.


उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में बीजेपी की सरकार ने 17 पब्लिक हेल्थ सेंटर कायम किए. पर डॉक्टर का इंतजाम नहीं है. दवाएं नहीं हैं. पर बाबा कहेंगे नाम बदल दो फिरोजाबाद का, बुखार नहीं आएगा. बच्चे नहीं मरेंगे. नाम बदलने से कुछ नहीं होता. काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. आप जाकर मुख्यमंत्री से कहेंगे कि अगस्त-सितंबर में लगभग 45 से 200 बच्चों की  मौत हुई. तो बाबा बोलेंगे नाम फिरोजाबाद है, इसलिए बुखार आ गया. बाबा के दिमाग पर नाम हटाने का बुखार है. मुख्यमंत्री के दिमाग में ये नहीं आता कि बच्चे क्यों मर रहे हैं.'


देश का पहला आतंकवादी था गोडसे: ओवैसी


वहीं हरिद्वार धर्म संसद पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि वहां मुसलमानों के नरसंहार की बातें कही गई, लेकिन बीजेपी की सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार में एक महाशय ने कहा कि अगर वो संसद में होता तो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को गोली मार देता, इस पर भी पीएम मोदी कुछ नहीं कहते. ओवैसी ने कहा कि वहीं भगवा संविधान लाने की बात कही गई है, क्योंकि बाबा साहब का संविधान नहीं मानेंगे तो एक ने नाथूराम गोडसे की पूजा करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि नाथूराम गोडसे की क्यों पूजा होगी, वह देश का पहला आतंकवादी था. इस रैली में ओवैसी ने अखिलेश यादव और कांग्रेस ने भी जमकर निशाना साधा.


ये भी पढ़ें-


CM Yogi in Prayagraj: बाहुबली अतीक अहमद की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनाएगी यूपी सरकार, सीएम योगी आज करेंगे शिलान्यास


UP Election 2022: सीएम योगी बोले- पिछली सरकारों में कब्रिस्तान के लिए दिया जाता था संस्कृति विद्यालयों का पैसा, छापेमारी पर कही ये बात