UP Election 2022: आज मेरठ में होंगे अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और योगी आदित्यनाथ, जानिए क्या है इन नेताओं का कार्यक्रम
UP Election 2022: सपा के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी शहर के एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वहीं योगी आदित्यनाथ घर घर जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में आज राजनीति का सुपर शुक्रवार होने वाला है. शहर में आज समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मेरठ में होंगे वो शहर के कई इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाएंगे. इस दौरान वो घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी को वोट करने की अपील करेंग. इन कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं.
अखिलेश यादव और जयंत चौधरी का कार्यक्रम क्या है
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी जयंती सिंह गॉडविन होटल में साढ़े 3 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक मुजफ्फरनगर से लौटते समय यह प्रेसवार्ता रखी गई है. इस दौरान अखिलेश और जयंत पश्चिम उत्तर प्रदेश साधने की कोशिश करेंगे. दरअसल, बीजेपी नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश में बीजेपी के बड़े नेता ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं, दोनों नेता उसी का जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों नेताओं ने पिछले साल 7 दिसंबर को सिवालखास विधानसभा क्षेत्र के दबथुवा में संयुक्त रैली को संबोधित किया था.
घर घर जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगेंगे योगी आदित्यनाथ
विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं. अमित शाह ने अपने अभियान की शुरुआत कैराना से की थी. वो गुरुवार को मथुरा में थे. वहीं मुख्यमंत्री गाजियाबाद में अभियान चला चुके हैं. मुख्यमंत्री का पहले मेरठ के कंकरखेड़ा में आने का कोई कार्यक्रम नहीं था. जल्दबाजी में उनका कार्यक्रम तय किया गया है. वो कंकरखेड़ा आंबेडकर रोड मंगल पूरी, रामनगर रोड पर आंबेडकर गेट से लेकर मार्शल पिच इलाके में जाएंगे. मुख्यमंत्री गुरुवार को बिजनौर में थे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर बीजेपी और पुलिस ने बड़ी तैयारी की है.
शाहजहांपुर और बरेली जाएंगे जेपी नड्डा
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को शाहजहांपुर और बरेली में चुनाव प्रचार करेंगे. नड्डा सबसे पहले शाहजहांपुर जाएंगे. वहां वो बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद वो प्रभावशाली मतदाताओं से मिलेंगे और घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद उनका बरेली जाने का कार्यक्रम है. वहां भी वो प्रभावशाली मतदाताओं के साथ बैठक करने के अलावा घर-घर जाकर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.
आगरा में लगेगी कांग्रेस की युवा संसद
चुनाव प्रचार में कांग्रेस नेता भी पीछे नहीं हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को आगरा में एक युवा संसद को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो कांग्रेस की ओर से युवाओं और नौजवानों के लिए की गई घोषणाओं पर युवाओं से संवाद करेंगे.