UP Election 2022: गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद को सपा देगी समर्थन? अखिलेश यादव ने दिया यह जवाब
UP Assembly Election News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सीट से समर्थन देने के सवाल पर जवाब दिया है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आजाद समाज पार्टी (ASP) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के गोरखपुर सीट (Gorakhpur seat election) से लड़ने के फैसले पर टिप्पणी की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर इकाई से बात कर के प्रत्याशी पर फैसला किया जाएगा.
आजाद को गोरखपुर सीट पर समर्थन देने के सवाल पर पूर्व सीएम ने कहा कि गोरखपुर से कई लोगों ने टिकट मांगा है. हम गोरखपुर यूनिट से बात करके प्रत्याशी पर फैसला करेंगे.
आजाद ने इन नेताओं का किया है समर्थन
दूसरी ओर आजाद ने कहा है कि उनकी पार्टी कुछ लोगों के सामने अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी जिनमें प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर, राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी और स्वामी प्रसाद मौर्य के नाम शामिल हैं.
ASP नेता कहा है कि अगर अखिलेश यादव चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी उनके सामने प्रत्याशी नहीं उतारेगी. ऐसे में यह सवाल उठ रहे हैं कि गोरखपुर से सपा आजाद के खिलाफ प्रत्याशी उतारेगी या नहीं.
अखिलेश यादव ने किए यह अहम एलान
उधर, प्रेसवार्ता में गुरुवार को अखिलेश ने कहा 'हमने विशेषज्ञों से चर्चा करके फैसला किया है कि साल 2005 से रुकी पेंशन व्यवस्था की बहाली करेंगे. बीजेपी की सरकार कर्मचारी विरोधी है.' उन्होंने कहा 'पेंशन बहाली से 12 लाख कर्मचारी और शिक्षक लाभान्वित होंगे. हम कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य योजना भी शुरू करेंगे.'
पूर्व सीएम ने कहा कि सरकार आई तो तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को उनके गृह जनपद में बहाल करने का फैसला किया जाएगा. यादव ने खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि हम कहीं से भी चुनाव लड़ जाएं, वहां से जीत जाएंगे. पूर्व सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह सब कुछ बेच रही है.
UP Election: मुजफ्फरनगर में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का विरोध, ग्रामीणों ने खाली हाथ लौटाया