उत्तर प्रदेश के अमरोहा की धनोरा विधानसभा के गजरौला रमाबाई डिग्री कॉलेज पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा एक खेमा जातिवाद के नाम पर है दूसरा खेमा दंगा कराने वाले लोगों का है और एक खेमे में माफियाओं को संरक्षण देने वाले लोग हैं. उन्होंने कहा कि आज अगर आजम खान और मुख्तार अंसारी जैसे लोग जेल में बंद है और अगर उन्हें बंद ही रखना है तो 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं. उन्होंने कहा कि जो लोग पहले पलायन करवाते थे आज उन लोगों पर प्रदेश सरकार ने चुन चुन कर बुलडोजर चलाने का काम किया है.
क्या अखिलेश यादव ने लगवाया है कोरोना का टीका
औद्योगिक नगरी गजरौला के रमाबाई डिग्री कॉलेज में सभा को संबोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा गुंडे माफियाओं को जेल में रखना तो भारतीय जनता पार्टी को वोट करें. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहे थे कि हम टीका नहीं लगाएंगे अंत में उन्हें भी टीका लगवाना पड़ा.
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद एक भी दंगा नहीं हुआ 70 परसेंट की कमी लूट में आई 62 परसेंट की कमी हत्या में आई 50 परसेंट की कमी बलात्कार में आई है. उन्होंने कहा कि 15 करोड़ गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि 70 साल तक किसी ने गरीबों के घरों में गैस नहीं भेजा था. अमित शाह ने बताया कि उनकी सरकार ने 14 करोड़ परिवारों में बिजली पहुंचाने का काम किया है.
UP Election 2022: 'सरकार बनने पर पुलिस भर्ती की आयु सीमा में देंगे ढील', अखिलेश यादव का बड़ा एलान