UP Polls 2022: यूपी विधानसभा के चौथे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रचार थमने से पहले गृहमंत्री अमित शाह आज पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह गंगवार के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. अमित शाह ने जनता से 2022 में कमल खिलाने की अपील की है. वहीं मंच से शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
गृहमंत्री अमित शाह ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए सदर विधानसभा सीट से संजय सिंह को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा ''इस बार इसे जिता दो तो मैं इसे बड़ा नेता बना दूंगा''. वहीं मंच से सिख वोट बैंक को साधते हुए वाहे गुरु कहते नजर आए.
इसे भी पढ़ें:
सपा, बसपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
अमित शाह ने मंच से तीनों चरणों मे हुए मतदान में सपा, बसपा, कांग्रेस का सूपड़ा साफ बताते हुए प्रियंका गांधी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस और सपा से आतंकवाद का जब सवाल किया जाता है तो उसे वे फालतू फिजूल बात बताते हुए उनका जवाब नहीं देते जिन्होंने संकट मोचन के मंदिर में बम धमाके करने वाले को रिहा कराने का भी आरोप लगाया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की बात कहते हुए पूरे प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को राशन, गैस सहित तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा माफियाओं को चुन-चुन कर कार्रवाई करने की बात करते हुए जनता से कमल खिलाने की अपील की. इस दौरान अमित शाह ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोला.
इसे भी पढ़ें: