उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में इस समय सभी दल ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को बांदा जिले की तिन्दवारी सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दावा किया कि बुंदेलखंड (Bundelkhand) का जितना विकास बीजेपी सरकार के समय में हुआ है उतना किसी सरकार ने नहीं किया है. उन्होंने कहा कि 2017 की तरह इस बार भी बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों सहित प्रदेश में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतकर फिर से एक बार सरकार बनाने जा रही है.


UP Election 2022: यूपी में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान शुरू, 627 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी कैद


अमित शाह ने सपा पर क्या आरोप लगाए?


अमित शाह ने मटौंध कस्बे मे बीजेपी प्रत्याशी रामकेश निषाद के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण में बसपा और सपा का सूपड़ा साफ होगा. उन्होंने कहा कि 10 साल तक सपा-बसपा के सहयोग से कोंग्रेस की सरकार रही तब पाकिस्तानी आतंकवादी आते थे और हमारी सेना के जवानों के सिर काट कर ले जाते थे, कोई कुछ नहीं करता था. मोदी जी की सरकार बनी तो पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करके आतंकियों का सफाया किया. उनके घर में घुसकर मारा. उन्होंने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने का काम सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली ही सरकार कर सकती है. शाह ने कहा कि धारा-370 खत्म करने का काम मोदी ने ही किया, सपा-बसपा और कांग्रेस ने तो इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कहते थे कि अगर धारा 370 हटेगी तो खून की नदियां बहेंगी, लेकिन मोदी जी ने 370 हटाया तो खून की नदियां क्या किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में सपा की सरकार आई तो उत्तर प्रदेश से पूरे देश में आतंकियों की सप्लाई का काम होगा.


UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- उन्हें सिर्फ बड़े उद्योगपतियों की तकलीफ नजर आती है


कौन बुझाएगा बुंदेलखंड की प्यास?


बुंदेलखंड काफी समय से प्यासा है. बुंदेलखंड में पानी की बड़ी समस्या थी, शाह ने कहा, ''मैं सपा बसपा से पूछना चाहता हूं जल संकट के लिए क्या किया. नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड को जल संकट से उबारने के लिए तमाम योजनाएं चलाईं, मोदी जी ने 40 हजार करोड़ की लागत से केन-बेतवा लिंक परियोजना बनाई है. इससे 9 लाख हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी. बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सपा और बहन जी के राज में यहां कट्टा बनता था, गोलियां बनती थीं वही मोदी जी के सरकार में यहां गोला और मिसाइलें बनाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि जब यहां से बना गोला पाकिस्तान में जाकर उनके टैंक को ध्वस्त करेगा तब पता चलेगा कि बुंदेलखंड का पानी कैसा होता है. शाह ने कहा कि मोदी जी ने कहा था मेरी सरकार गरीबों की और किसानों की सरकार है, इसलिए 1 करोड़ 41 लाख घरों में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय गरीबों के घरों में चूल्हा जलाने के लिए हर गरीब के घर मुफ्त आनाज पहुंचाने का काम किया है.